भरवा प्याज़ और आलू की सब्ज़ी (Bharva Pyaz Or Aloo Sabji Recipe In Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

भरवा प्याज़ और आलू की सब्ज़ी (Bharva Pyaz Or Aloo Sabji Recipe In Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 mins
4-5 people
  1. 10-12छोटी प्याज़
  2. 10-12छोटे आलू
  3. 3मीडियम टमाटर की प्यूरी
  4. 3मीडियम प्याज़ (बारीक कटी हुई)
  5. 5-6 टेबल स्पूनलहसुन +लाल मिर्च की सूखी चटनी
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  8. 3-4 टेबल स्पूनकुकिंग ऑयल
  9. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 2-3 चम्मचगरम मसाला
  11. 3-4 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचहींग
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40-45 mins
  1. 1

    दिखाए गए चित्र के अनुसार प्याज़ और आलू में चीरे लगा ले। फिर प्याज़ और आलू में लहसुन+लाल मिर्च से बनाई गई चटनी स्टफ कर दे।

  2. 2

    अब एक कुकर में 4-5 बड़े चम्मच तेल डाल दे। इस में 1/2 चम्मच राई+हींग डाल दे। जब राई तड़क जाए तो इसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डालकर गुलाबी रंग होने तक भूने।

  3. 3

    इसमें अदरक +हरी मिर्च का पेस्ट और टमाटर की प्युरी मिलाकर भून ले। सभी सूखे मसले मिला दे। नमक स्वादानुसार मिला कर अच्छे से भूने।

  4. 4

    इस भूने हुए मिश्रण में stuffed प्याज़ और आलू मिलाकर थोड़ा भून ले। जब मसले में से तेल अलग हो जाए तब इसमें 3/4 कटोरी पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दे। मीडियम फ्लेम पर 2 सिटी आने तक पका लें।

  5. 5

    Stuffed प्याज़ और आलू की सब्जी तैयार है। इसे हरी धनिया और सूखी लाल मिर्च के साथ गार्निश कर ले और पराठे और नींबू के साथ परोसे। ENJOY YOUR DISH 😁😁😁

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes