दही भले (Dahi Bhalle Recipe In Hindi)

Pooja shukla p
Pooja shukla p @cook_26389492
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामउड़द की दाल
  2. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  3. 200 ग्रामदही
  4. 2 चम्मचशक्कर
  5. 1 चम्मच भुना हुआ जीरा
  6. स्वादानुसार चाट मसाला
  7. स्वादानुसार काला नमक
  8. स्वादानुसार सफेद नमक
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मच अमचूर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    धूली हुई उड़द की दाल को 4 घंटे भिगोकर रख ले ।फिर उसको मिक्सी में पीस लें । दाल को एक ही डायरेक्शन में चलाते हुए 10 मिनट फेंट लें।

  2. 2

    दही में 1 चम्मच शक्कर मिलाकर कुछ देर के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    एक बर्तन में पानी गर्म करें इसमें अमचूर, काला नमक सफेद नमक भूना हुआ जीरा शक्कर डालकर पकाएं।

  4. 4

    दही बड़े का मसाला बनाने के लिए एक बर्तन में भुना हुआ जीरा,सफेद नमक, काला नमक चाट मसाला डालकर मिलाएं

  5. 5

    मध्यम आंच की कढ़ाई में दही बड़ों के पकौड़े डालें। एक बर्तन में सारे पकौड़े निकाल ले

  6. 6

    अब एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें थोड़ी सी अजवाइन और नमक डालें फिर बने हुए पकड़ो को उसमें डाल के 10 मिनट के लिए रख दें।

  7. 7

    सर्व करने के लिए एक बाउल में दही बड़े डाले ऊपर से दही डाले अमचूर की चटनी डाले और बनाया हुआ दही बड़ों का मसाला डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja shukla p
Pooja shukla p @cook_26389492
पर

Similar Recipes