कटहल का अचार (kathal achar recipe in hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308

#ebook2020
#state11
खाने के साथ अचार और चटनी तो सभी को पसंद को होगी।बिहार के लोगों को अचार व चटनी विशेष रूप से प्रिय होती है।आइये आज हम कटहल का अचार बनाना सीखते हैं।

कटहल का अचार (kathal achar recipe in hindi)

#ebook2020
#state11
खाने के साथ अचार और चटनी तो सभी को पसंद को होगी।बिहार के लोगों को अचार व चटनी विशेष रूप से प्रिय होती है।आइये आज हम कटहल का अचार बनाना सीखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 1/2 कपनमक
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 कपसिरका
  5. 6-8लहसुन की कलियां
  6. 3 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्‍मच सरसों के बीज
  8. 1/2 चम्‍मच जीरा
  9. 1 चम्‍मच सौंठ पाउडर
  10. 2इलायची
  11. 2लौंग
  12. 1 इंचटुकड़ा दालचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कटहल को साफ करके छील लें और उसमें नमक लगाकर 2-3 दिन के धूप में रखकर सूखा लें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन डालकर फ्राई कर लें।अब उसमें सूखा हुआ कटहल डालकर चलाए और सारे मसाले डालकर चलाए।

  3. 3

    मसाले लगे कटहल में सिरका डालकर उसे फिर से चलाएं और फिर कुछ देर बाद गैस बंद कर दें। ठंडा करके इसे जार में भरकर 7-8 दिनों के लिए धूप में रख दें।अचार तैयार है।

  4. 4

    कटहल के स्वादिष्ट अचार को आप चपाती, परांठे, पूरी, चावल, खिचडी़ या जिसके साथ भी खाना चाहें खा सकते हैं। अचार के पूरी तरह से ठंडा होने पर इसे किसी कांच के कन्टेनर मे भर कर रख लीजिये और 1माह तक इसके स्वाद का मज़ा लीजिए।अगर आप इसे ज्यादा दिन तक उपयोग करना चाहें तो कन्टेनर में इतना तेल डाल दें कि अचार तेल में डूबा रहे।तेल में पूरी तरह से डूबे रखे इस अचार का सेवन 6 महीने तक किया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes