पनीर इन व्हाइट क्रीम,पूरी (paneer in white cream,poori recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

पनीर इन व्हाइट क्रीम,पूरी (paneer in white cream,poori recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1 कपकुट्टु आटा ।
  2. 5 आलू ।
  3. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  5. 100 ग्रामपनीर ।
  6. 100 ग्रामक्रीम ।
  7. 2 चम्मचघी ।
  8. 1टमाटर ।
  9. 2हरी मिर्च
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़े धनिया पत्ते ।
  11. 1/4 चम्मचनमक पनीर के लिये ।
  12. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  13. आवश्यकतानुसारपूरी तलने के लिये तेल या घी ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    कड़ाई मे 2 चमच घी डाले ।2 बड़ी हरी मिर्च लम्बे से काट कर डाले,फिर 1 टमाटर को पीसेस मे काट कर डाल दे ।

  2. 2

    अब 1/4 सेंधा नमक और 1/4 काली मिर्च डाले और पनीर डाले फिर 1 कटोरी अमूल क्रीम डाल दे और मिला कर 2 मिनट मे उतार दे।

  3. 3
  4. 4

    5,6 आलू उबले हुये छिल ले। फिर उसमे 2 हरी मिर्च और धनिया पत्ता डाल कर मैश कर ले ।फिर उसमे कुटटु का आटा 1 कप मिला ले अच्छे से डो बना ले ।पानी बिलकुल नही डलेगा ।

  5. 5

    10 मिनट रख ले ठक कर ।फिर कड़ाई रखे और तेल मे पूरी तल ले ।

  6. 6

    तैयार है कुटटु और पनीर क्रीम वाली सब्जी ।बनाईये और सब को खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes