मूंगदाल बिथ पालक (moong dal with palak recipe in Hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमूंगदाल
  2. आवश्यकतानुसार पानी
  3. आवश्यकतानुसारनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1बडी कटोरीपालक कटी हुई
  6. 8-10कली लहसुन की
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचसरसों का तेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंगदाल को पानी में भिगो कर 30 मिनट के लिए रखें।

  2. 2

    दाल को एक भगौने मे डाले, हल्दी पाउडर, नमक, और आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर मिला लें।

  3. 3

    गैस जला कर मध्यम आंच से पकाएं। पकने के बाद गैस बन्द कर दें।

  4. 4

    एक कडाही में तेल डालें।गरम हो जाने के बाद कटी हुई लहसुन, हींग, जीरा डालकर सुनहरा होने के बाद कटे हुए हरी मिर्च,नमक और पालक डालकर अच्छी तरह से पकाएं।

  5. 5

    पालक का पानी सूखा दें पालक पकने के बाद दाल में डालकर मिला लें।

  6. 6

    दाल बनकर तैयार हो गई।गरमागरम रोटियां के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

Similar Recipes