खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

cooking with madhu
cooking with madhu @cook_26333471

#GA4#week7 #breakfast गुजराती खमन ढोकला

खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

#GA4#week7 #breakfast गुजराती खमन ढोकला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
दो लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 कप बटर मिल्क
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1पैकेट ईनो
  6. 1 चुटकीहल्दी
  7. 4हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  8. 1 छोटा चम्मचसरसों
  9. 1 बड़ा चम्मचतेल
  10. 1 छोटा चम्मचसफेद तिल
  11. 8-10पत्ती कड़ी पत्ता
  12. 2 छोटी चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सर्वप्रथम हम एक बर्तन में बटर् मिल्क लेंगे उसके अंदर बेसन सूजी नमक हल्दी और शक्कर डालकर अच्छी से गोल लेंगेl अगर आपका गोल खट्टा कम लगे तो आप थोड़ा नींबू भी डाल सकते हैंl

  2. 2

    दूसरी तरफ खमन का ओवन में दो गिलास पानी डालकर गैस पर गरम रख देंगे और ढक्कन लगा देंगे और उसकी खमन ट्रे में हम अच्छे से घी या तेल उसके अंदर लगा देंगेl

  3. 3

    फिर घोल में हम ईनो का पैकेट डालकर मिक्स करके और ट्रे में डालेंगेl और ट्रे को दो बार टेब कर देंगे फिर उसे ओवन में रख कर ढक देंगे

  4. 4

    20 मिनट तक मीडियम गैस पर उसे पकने देंगे फिर उसके बीच में चाकू लगा कर हम चेक करेंगे अगर चाकू पर चिपकता है मतलब कच्चा है और अगर चाकू साफ बाहर आता है मतलब आपका खमन पक चुका हैl फिर से बाहर निकाल कर उसके हम पिस काट लेंगे चाकू की सहायता सेl

  5. 5

    फिर दूसरी तरफ हम तड़के की तैयारी करेंगे उसके लिए हम कढ़ाई लेंगे उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालेंगे फिर उसके अंदर हम राई और तिल डालेंगे फिर हम कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डालकर पकआएंगेl पकने के बाद उसमें आधा कप पानी डालेंगे जब पानी अच्छे से उबल जाए तो फिर उस तड़के वाले पानी को हम खमन के ऊपर डाल देंगे चम्मच की सहायता सेl

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
cooking with madhu
cooking with madhu @cook_26333471
पर

Similar Recipes