पोहा चिवड़ा (poha chivda recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपोहा
  2. 1/4 चम्मचहल्दी
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचचीनी पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारमूंगफली
  7. 5काजू
  8. 5किशमिश
  9. 7करी पत्ते
  10. 2हरी मिर्च कटी हुई
  11. आवश्यकतानुसारनमकीन सेब
  12. आवश्यकतानुसारनमकीन चना दाल
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #सामग्री:

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करें और पोहा को चलनी में डालकर तल लें। अब हल्दी डालें ।

  3. 3

    अब लाल मिर्च पाउडर नमक और चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें ।

  4. 4

    अब मूंगफली तल लें और उसमें डालें ।

  5. 5

    अब काजू किशमिश और करी पत्ते तलकर उसमें डालें ।

  6. 6

    अब हरी मिर्च तलकर डालें। अब नमकीन सेब और चना दाल डालकर मिक्स करें ।

  7. 7

    अब इसे सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes