चिली मिली खांडवी (chilli mili khandvi recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#flour1

खांडवी को पतूली के नाम से भी जाना जाता है। खांडवी गुजरात और महाराष्ट्र लोकप्रिय स्नैक है जिसे और जगहों पर भी खूब चाव से खाया जाता है। यह खट्टे दही और बेसन से बनाया जाता है । वैसे तो खांडवी बनाने में बहुत टाइम लगता है पर मैंने यहां पर 10 मिनट में बनाया है और इसमें थोड़ा सा बदलाव किया है इसको चाइनीस स्टाइल में बनाया है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।

चिली मिली खांडवी (chilli mili khandvi recipe in Hindi)

#flour1

खांडवी को पतूली के नाम से भी जाना जाता है। खांडवी गुजरात और महाराष्ट्र लोकप्रिय स्नैक है जिसे और जगहों पर भी खूब चाव से खाया जाता है। यह खट्टे दही और बेसन से बनाया जाता है । वैसे तो खांडवी बनाने में बहुत टाइम लगता है पर मैंने यहां पर 10 मिनट में बनाया है और इसमें थोड़ा सा बदलाव किया है इसको चाइनीस स्टाइल में बनाया है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
2 से 3 सदस्य
  1. चिली मिली सॉस बनाने के लिए...
  2. 2 टेबलस्पूनसोया सॉस
  3. 1 टेबलस्पूनग्रीन चिली सॉस
  4. 1 टेबलस्पूनरेड चिली सॉस
  5. 2 टेबलस्पूनटोमेटो सॉस
  6. 1 टेबल स्पूनशिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  8. 1/4 कपपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  9. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड
  10. 2 टेबलस्पूनपानी
  11. 1/2 कपबेसन
  12. 1-1/2 कपछाछ
  13. 1 टेबलस्पूनअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  14. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  15. तड़के के लिए.
  16. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड
  17. 2 टेबल स्पूनतिल
  18. 1/2 टीस्पूनराई
  19. 2साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    एक पैन में रिफाइंड डालकर गर्म कर ले फिर उसमें कटी हुई सभी सब्जियां डालकर हल्का भून लें। फिर उसमें सभी सॉस को डालकर और पानी डालकर थोड़ी देर पका लें और फिर किसी बर्तन में निकाल ले।

  2. 2

    कुकर में डेढ़ से 2 गिलास पानी डालकर स्टैंड रखकर गर्म होने रख दें। एक बर्तन में बेसन को छान लें और उसमें छाछ को मिलाकर घोल बना ले

  3. 3

    फिर खोल में अदरक हरी मिर्च का पेस्ट और हल्दी डालकर अच्छे से फैट ले उस घोल को दूसरे बर्तन में डालकर कुकर में प्लेट से ढक कर रख दें और प्लेट के ऊपर भारी चीज़ रख दें ‌।

  4. 4

    फिर कुकर का ढक्कन लगाकर मीडियम हाईफ्लैम पर सात से आठ सिटी लगा ले। जब कूकर ठंडा हो जाए तो बर्तन को बाहर निकालने फिर खोल को फैट ले। फिर उस घोल को उल्टी थाली पर जल्दी से फैला लें।

  5. 5

    इसी प्रकार सभी घोल को फैला लें। फिर उसके ऊपर चिली मिली मिश्रण को फैला लें और चाकू से कट कर दे

  6. 6

    फिर उससे चाकू और हाथ की सहायता से फोल्ड कर ले। और उन्हें सर्विंग प्लेट में रख ले एक पैन में तेल गरम कर लें फिर उसमें तिल और राई मिर्च डालकर तल कर तैयार कर ले । फिर उस तड़के को खांडवी के ऊपर डाल दें।

  7. 7

    चिली मिली खांडवी को यूं ही या चटनी के साथ सर्व करें

  8. 8

    नोट... छाछ को ज्यादा पतला और ना ही गाढ़ा इस्तेमाल करना चाहिए और छाछ ताजी होनी चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes