बेसन की पूरी टमाटर की तीखी सालसा चटनी

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोगों
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचकाला नमक
  5. आवश्यकतानुसार तेल
  6. छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 कपगेहूं का आटा
  8. 2उबले हुए टमाटर
  9. 3-4हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार धनीये की पत्ती
  11. 10-12लहसुन की कलीया
  12. 1 चम्मचसफेद नमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन अजवाइन जीरा लाल मिर्च पाउडर धनियां की पत्ती काला नमक हल्दी पाउडर को डाल कर उसे मिक्स कर थोड़ा पानी मिलाकर एक बैटर बनाएं और गैस पर एक पैन रखकर उसमें एक चम्मच तेल डाल कर थोड़ा सा जीरा डालकर उसमें बैटर को डाल कर गाढ़ा होने तक पकाएं।

  2. 2

    फिर पलट कर थोड़ा ठंडा होने दें फिर उसमें बीना पानी के मिलाएं गेहूं के आटे को मिलाकर कर डो तैयार करे।

  3. 3

    और उसके छोटे छोटे पेड़े बनाकर पूरी तले। चटनी के लिए एक मिक्सी जार में टमाटर लहसुन हरी मिर्च धनिया की पत्ती डालकर कर हल्का सा दरदरा पीस लें बाउल में निकाल कर स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर

  4. 4

    गरम गरम बेसन की पूरी के साथ सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes