गरम गरम पकौड़ी (garam garam pakodi recipe in Hindi)

Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 3बड़े आलू
  2. 2बड़े प्याज
  3. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा पालक
  4. 3हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 (1/2 चम्मच)मैगी मसाला
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  9. 1 (1 चम्मच)नमक
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 (1 चम्मच)धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    3 बड़े आलू और दो बड़े प्याज़ साफ धोकर गोल-गोल पतले पतले आकार में काटने हैं

  2. 2

    एक कटोरी बेसन उसमें पानी डालकर खूब चम्मच से घुमाना है कम से कम 10 मिनट उसके बाद उसमें अजवाइन और नमक डालकर फिर घुमाना है

  3. 3

    फिर प्याज़ आलू और पालक को बेसन में मिक्स करना है और हल्दी मसाला मिर्च मसाला धनिया मसाला मैगी मसाला गरम मसाला यह सब मिक्स करके उसका एक पेस्ट बनाना है

  4. 4

    पतली पतली हरी मिर्च काटनी है और धनिया के पत्ते भी उस में डालने है फिर गैस में कढ़ाई रखनी है मीडियम आंच गर्म करके पकौड़ी तले गैस से सुना रखें नहीं तो पकौड़ी बाहर से जल जाएगी और अंदर से अच्छी

  5. 5

    गरम पकौड़ी को पड़ोसी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawana Pathak
Bhawana Pathak @cook_26777842
पर

Similar Recipes