सोयाबीन तवा पुलाव (Soyabean tawa pulao recipe in Hindi)

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पन्द्रह से बीस
तीन से चार
  1. 2 कपपुलाव चावल
  2. 1 कपभीगा सोयाबीन
  3. 2प्याज
  4. 1 टमाटर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 3 बड़े चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनीये की पत्ती
  13. 2-3कटी हुई हरी मिर्च
  14. 3-4लहसुन कटे हुए

कुकिंग निर्देश

पन्द्रह से बीस
  1. 1

    सबसे पहले चावल को साफ कर के एक पैन में पानी डालकर कर उबलने के लिए रख देंगे और उसमें एक चम्मच घी डालकर कर चावल को डाल कर तब तक पकाएं जब तक चावल आधे न पक जाए घी को इसलिए डालते हैं तो चावल आपस में चिपक न जाए फिर उसे क्षानकर पानी से अलग कर के ढककर रख देंगे

  2. 2

    फिर एक पैन को आंच पर गर्म कर के उसमें तेल डाल कर थोड़ा जीरा डालकर कर चटकने देंगे फिर उसमें कटे हुए प्याज़ कटा हरा मिर्च लहसुन डालकर कर हल्का भूरा होने तक पकाएं फिर उसमें टमाटर धनिया जीरा पाउडर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालकर कर भूनें फिर उसमें पावभाजी मसाला नमक स्वादानुसार डालकर कर भूनें तब तक जब तक मसाले तेल ना छोड़े फिर उसमें फाय कीए सोय डालकर अच्छी तरह से भूनें

  3. 3

    फिर उसमें चावल डालकर कर उसे अच्छी तरह से मिलाकर धनिया की पत्ती से गानीस कर के गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes