गोभी पालक पराठा (Gobhi Palak Paratha recipe in Hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

गोभी पालक पराठा (Gobhi Palak Paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीपालक बारीक कटी
  2. 1गोभी का फूल
  3. 4-5लहसुन की गुली
  4. 2प्याज
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. स्वादनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचधनिया
  9. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. थोड़ी सी हींग
  12. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी को धो कर कदूकस कर ले, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च को बारीक काट ले, पालक को धो कर अछी तरह निचोड़ लें और आटा गूंथ लें, सारे मसाले डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    अब पूरी जितनी रोटी बेल कर मसाला भर कर बंद करे और बेल लें, तवे पर दोनो साइड से शेक ले।

  3. 3

    दोनो साइड सिकने पर घी लगाकर पराठा बना ले, अब इसे मक्खन, चटनी, दही, चाय, अचार, किसी के साथ भी खाए बहुत टेस्टी लगते है।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes