गोभी मुसल्लम (gobi musallam recipe in Hindi)

Smruti Mitali Madhusmita
Smruti Mitali Madhusmita @hijolly10
Bhubaneswar
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोगो के लिये
  1. 1फूलगोबी
  2. 2 बड़े चम्मचप्याज, अदरक , लहसुन का पेस्ट
  3. 1 कपटोमेटो प्यूरी
  4. 2 छोटे चम्मचहल्दी
  5. 1 छोटी चम्मचमिर्ची पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचबेसन
  7. 2 बड़े चम्मचकाजू पेस्ट
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 3 बड़े चम्मचतेल
  10. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिये चांदी का वर्क,क्रीम, धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले फूलगोबी को काट के अच्छे सै धो ले एक कढ़ाई मे पानी ले इसमें हल्दी पाउडर और नमक डाल के इसको 5 मिनट के लिये पकाये।

  2. 2

    अब इसको निकल के ठंडा करें अब दूसरे कढ़ाई मे तेल गरम करें इसमें प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के भुने.

  3. 3

    भून के बाद इसमें टोमेटो प्यूरी डाले, और बेसन और बाकि मसाले डाले और भुने 2 मिनट के बाद काजू पेस्ट व डाले फिरसे 5 मिनट के लिये भुने।

  4. 4

    मसाला तेल छोड़ने के बाद इसमें सै थोड़ा मसाला निकल के रखें और बाकि मे पानी दे के उबाले।

  5. 5

    निकले मसाले को गोभी के ऊपर और भीतर लगाए जैसे की गोभी पूरी तरफ सै मसाले सै भर जाये।

  6. 6

    अब एक पैन मे 2 बड़े चमच ऑयल ले और इसे शैलो फ्राई करें. फ्राई होने के बाद इसे बाकि बच्चे गए मसाले जिसमे हमने पानी दिआ था उसमे रखें और इसे उबला करें जब तक की ग्रेवी थिक ना हो जाये या फिर गल ना जाये।

  7. 7

    अब इसे प्लेट पर परोसे इस पर चांदी का वर्क लगाए, क्रीम और धनिया पत्ता सै गार्निश कर के परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Smruti Mitali Madhusmita
पर
Bhubaneswar

Similar Recipes