टेस्टी पीनट(Tasty peanuts recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4लोग
  1. 1 कटोरीमूंगफली
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 1 चम्मचचावल का आटा
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 1/2 स्पूनलाल मि्च
  6. 1-2स्पुन चाट मसाला
  7. 1/2स्पुन जीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंगफली को एक कढाई मे 5-10 मिनट शेक ले ताकि वह थोड़ा कर्ंची हो जाए।

  2. 2

    अब एक बाउल मे उतार के इसमे बेसन चावल का आटा नमक हल्दी लाल मि्च जीरा पाउडर 1चम्मच चाट मसाला डाल ले।

  3. 3

    अब इसमे हल्का हल्का पानी डाले ताकि मूंगफली मे बेसन चिपक जाए। ओर इसे 15 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दे अगर थोड़ा गिला हो जाए तो आप बेसन डाल कर सूखा सकते हे।

  4. 4

    अब एक पैन को धीमी आंच पर गरम करे और दो कड़छी तेल डाल कर गरम करे और एक एक करके मूंगफली डाल कर तले।

  5. 5

    तल के एक बाउल मे उतार के उपर से चाट मसाला छिड़क दे लिजिए बाजार जैसी घर पर मिनटो मे तैयार |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes