शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2मुली पत्तो वाली
  2. 4बैंगन,
  3. 2आलू
  4. 2टमाटर,,
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2गाजर,
  7. 2 शिमला मिर्च,
  8. 1 कटोरीहरे चने,
  9. 8- 10भिंडी
  10. 1 गड्डी पालक,
  11. आवश्यक्तानुसारमेथी
  12. 1 फूल गोभी छोटी सी
  13. 2अमरुद,
  14. 1/2लौकी
  15. 8-10 ,ग्वारफली
  16. आवश्कता के अनुसारहरा धनिया
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  22. 3 चम्मचतेल
  23. 1/2 चम्मचराई जीरा
  24. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जीको धोकर काट ले

  2. 2

    अब टमाटर को भी बारीक कर ले

  3. 3

    अब एक कुकर में तेल गर्म करके उसमें राई जीरा और हींग डालकर चलाएं अब हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिला कर पकाए अब

  4. 4

    अब कटी हुई सब्जी को डाल कर 2मिनट तक भूनें अब पानी डाल कर 4सिटी आने तक पकाएं

  5. 5

    अब कुकर को ठंडा करके उसमें से एकस्ट्रा पानी को सूखा ले और काली मिर्च गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला कर हरा धनिया डाल कर बाउल में निकाल कर पूड़ी या सब्जी के साथ गरमा गरम परोसें

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes