आटा और ड्राई फ्रूट केक (atta aur dry fruit cake recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529

#cookpadTurns4
यह बहुत ही आसान है बनाना और बहुत टेस्टी भी है इसे जरूर ट्राई करें।

आटा और ड्राई फ्रूट केक (atta aur dry fruit cake recipe in Hindi)

#cookpadTurns4
यह बहुत ही आसान है बनाना और बहुत टेस्टी भी है इसे जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5,6 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1/2 कपमिल्क मैड
  3. 1 कपदूध
  4. 4बडा चम्मच चीनी
  5. 2बूँद रोज़ एस्सेन्स
  6. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 4बडा चम्मच बुना हुआ ड्राई फ्रूट
  10. आवश्यकता अनुसार बटर
  11. सजाने के लिए :
  12. आवश्यकतानुसारचोको चिप्स और ड्राई फ्रूट

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बर्तन में आटा लेंगे उसमें बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लेंगे और फिर उसमें पिसी हुई चीनी रोज़ एसेंस इलायची पाउडर ड्राई फ्रूट मिल्कमेड और दूध डालकर सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  2. 2

    अब बैक करने का बर्तन लेंगे उसमें अच्छे से बटन लगा लेंगे और सब बैटर को उसमें डाल देंगे और फिर 200॰c मे बेक करेंगे 30 से 40 मिनट के लिए और अब 40 मिनट के बाद हमारा हेल्दी और टेस्टी के तैयार हो गया है

  3. 3

    अब हम डेकोरेट के लिए चोको चिप्स और रायपुर से डेकोरेट करेंगे

  4. 4

    ये हैल्दी और स्वादिष्ट केक तैयार है आप सब इसे जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes