शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपधान खोई
  2. 3उबले आलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 टीस्पूनअरारोट
  5. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  6. 10पीस मूंगफली के दाने
  7. आवश्यकतानुसार घी या तेल (तलने के लिए)
  8. आवश्यकतानुसार पानी (धोने के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धान खोई को बिन के पानी से धो ले,जिससे ऊसके कंकर ओर धूल निकल जाए

  2. 2

    फिर आलू को उबला करके मैश कर ले

  3. 3

    फिर धान खोई को और हरी धनिया, नमक (स्वादानुसार), मूंगफली के दाने, अरारोट सभी चीज़ों को साथ मे मैश कर ले

  4. 4

    फिर टिकिया बना ले, तेल या घी गरम कर ले, तेल या घी गरम होने के बाद अपनी टिकिया को तल लें

  5. 5

    फिर गरमा गरम परोसें कोई भी मीठी चटनी या अपने पसंदीदा चटनी के साथ, झटपट नाश्ता तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Kiran Kesarwani
Indu Kiran Kesarwani @cook_27594022
पर
Naya Bazar,bharwari Kaushambi

Similar Recipes