आलू की चटपटी टिकिया

Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

6 आदमियों के लि
  1. 6 बड़े आलू उबले हुए
  2. 1/2 कटोरी कुटु का आटा
  3. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1 चम्मच आमचूर
  6. 1/2 चम्मच सूखा धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    6 बड़े आलू को उबाल कर छिल लो।

  2. 2

    एक चम्मच नमक,आधा चम्मच काली, मिर्च एक चम्मच अमचूर पाउडर,आधा चम्मच सूखा धनिया पाउडर, तीन हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालें और अच्छे से मिलाएं ।

  3. 3

    अब इसमें सब मसालो को मिलाकर अच्छे से गोंद ले ।

  4. 4

    अब मनचाही शेप में बना ले मैंने तो गोल बनाई है।

  5. 5

    एक बर्तन आधी कटोरी कुट्टू के आटे का घोल बना ले और उस में टिक्कीयों को डीप करें और तले।

  6. 6

    गोल्डन होने तक तले।

  7. 7

    अब प्लेट में निकाल ले टिकिया तैयार है।

  8. 8

    दहिया चटनी के साथ गरमा गरम परोसें हाय और खिलाएं यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है और इसे व्रत में भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
पर
Ghaziabad
https://www.facebook.com/groups/588713654853156/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes