सूजी इडली सांबर विथ नरियल की चटनी(Idli sambhar with nariyal chatni recipe in hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#sf
सूजी की इडली खाने में बहुत हल्की रहेती है। और यह आसानी से बन जाती है इडली को सांबर और चटनी के साथ सर्व करें तो संपूर्ण भोजन बन जाता है इसमें सूजी, दाल ,सब्जी , दही ,नारियल सब कुछ है मतलब इसमें प्रोटीन विटामिन कार्बोहाइड्रेट सब है तो यह कितना पोस्टिक हुआ। और इसमें तेल भी बहुत कम यूज होता है|

सूजी इडली सांबर विथ नरियल की चटनी(Idli sambhar with nariyal chatni recipe in hindi)

#sf
सूजी की इडली खाने में बहुत हल्की रहेती है। और यह आसानी से बन जाती है इडली को सांबर और चटनी के साथ सर्व करें तो संपूर्ण भोजन बन जाता है इसमें सूजी, दाल ,सब्जी , दही ,नारियल सब कुछ है मतलब इसमें प्रोटीन विटामिन कार्बोहाइड्रेट सब है तो यह कितना पोस्टिक हुआ। और इसमें तेल भी बहुत कम यूज होता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. इडली बैटर के लिए:-
  2. 2 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. 1 टीस्पूनमीठी सोडा/ इनो
  7. सांबर के लिए
  8. 1&1/2 कप तुवर दाल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टीस्पूनसांबर मसाला
  13. सांबर में छोंक के लिए
  14. 1 टीस्पूनराई, हींग, करी पत्ता,
  15. 2-3साबुत लाल मिर्च
  16. 2मीडियम प्याज़ बारीक कटी हुई
  17. 1आलू बारीक कटा हुआ
  18. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  19. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 टीस्पूनसांबर मसाला
  21. आवश्यकतानुसार हरा धनिया गार्निश के लिए
  22. चटनी के लिए:-
  23. 1/2 कपनारियल कटा हुआ
  24. 2 टेबलस्पूनदही
  25. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  26. 1-2हरी मिर्च
  27. स्वादानुसारनमक और नींबू का रस
  28. आवश्यकतानुसार राई और करी पत्ते का छोंक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी मैं दही और जरूरत अनुसार पानी डालकर उसका बैटर तैयार कर ले और 1 घंटे के लिए साइड में रख दें।

  2. 2

    अब इडली कुकर में पानी डालकर गरम करने रखे और इडली मोल्ड को तेल से ग्रीस कर ले फिर उसमें इनों डाले और उसके ऊपर थोड़ा पानी डालकर एक्टिवेट करे और हल्के हाथ से मिक्स करके और 2 टेबल स्पून बैटर इडली मोल्ड में डालें और 8 से 10 मिनट तक स्टीम करें। इडली को थोड़ा ठंडा करके मोल्ड से निकाले।

  3. 3

    दाल को आधा घंटा पहले भिगोकर रखें फिर उबला कर ले फिर उसमें नमक, हल्दी और लाल मिर्च डालकर ग्राइंड कर ले और जरूरत के अनुसार पानी डाले फिर उसमें एक चम्मच सांबर मसाला डालकर एक दो उबाले आने दे|

  4. 4

    अब एक पैन में दो-तीन चम्मच तेल डालें फिर उसमें राई, हींग, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डाले फिर बारीक कटा प्याज़ डालें आलू भी डाल दे, प्याज लाल हो जाए फिर बारीक कटा हुआ टमाटर डाले फिर नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और सांबर मसाला डाले और उसमें उबली हुई दाल डाले|

  5. 5

    एक दो उबाल देकर गैस ऑफ कर दे और हरा धनिया डाल दे।

  6. 6

    चटनी के लिए मिक्सर जार में पहले नारियल, हरी मिर्च,हरा धनिया डालकर चलाएं फिर उसमें दही और थोड़ा सा पानी डाल कर चलाएं|

  7. 7

    अब चटनी के ऊपर छोंक के लिए 1/2 टीस्पून तेल डाले, राई, 2-3करी पत्ता,डालकर चटनी के ऊपर डाले।

  8. 8

    मैने कुछ इडली शैलो फ्राई की है उसके लिए एक दो चम्मच तेल डालकर राई डालें और गैस ऑफ कर दे और चुटकी हल्दी डालकर उसमें तुरंत इडली डालकर फ्राई कर ले और हरे धनिया से गार्निश करें।

  9. 9

    इडली को गरमागरम सांबर के साथ नारियल की चटनी के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes