कोल्हापुरी मिस्ल पाव (kolhapuri misal pav recipe in Hindi)

Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
Raipur

#winter4 #week4 कोलापुर की फेमस डीस मिस्ल पाव बनाने की कोशिश की है , ये मैने पहली बार बनायी हैं, मेरे पतीदेव को बहुत पसंद आई , आशा है आप सभी को भी पसंद आये.

कोल्हापुरी मिस्ल पाव (kolhapuri misal pav recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#winter4 #week4 कोलापुर की फेमस डीस मिस्ल पाव बनाने की कोशिश की है , ये मैने पहली बार बनायी हैं, मेरे पतीदेव को बहुत पसंद आई , आशा है आप सभी को भी पसंद आये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपअकुंरित मूंग
  2. 250 ग्रामतिखी मिस्ल
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज़
  5. 2हरी मिर्च
  6. 5-6कली लहसुन
  7. 1 इंचअदरक का टुकडा
  8. 2 चम्मचकशमिरी लाल मिर्च
  9. 1/2 कपखोपरा
  10. 2 चम्मचखड़ा धनीया
  11. 1 चम्मचतील
  12. 3-4खडी लाल मिर्च
  13. 1बडी इलायची
  14. 2-3लौग
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1टुकडा गुड
  17. सर्व करने के लिए -
  18. 1बारीक कटे प्याज
  19. आवश्यकतानुसारबारीक काट हरा धनीया
  20. 1निंबु
  21. आवश्यकतानुसारबारीक सेव
  22. 1/2 कपतेल बनाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूंग को धोकर एक कुकर में डाले और 3 कप पानी, 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच नमक और 1 चम्मच तेल डालकर 1 सिटी दिलाये.

  2. 2

    फिर एक कड़ाही में 1/2 चम्मच तेल डाले उसमे खोपरा, बडी इलायची, लौग, खड़ा धनीया, तील, खड़ी लाल मिर्च डालकर 2 मिनट भुने और एक जार में डालकर ठंडा होने दे.

  3. 3

    फिर उसी कड़ाही में 2 चम्मच तेल डाले और कटे प्याज़ डालकर हल्का भुरा होने तक भुने फिर अदरक,लहसुन और कटे टमाटर डालकर 3-4 मिनट भुनकर निकाले और ठंडा होने दे, फिर खोपरे के साथ इसे बारीक पीस ले.

  4. 4

    फिर उसी कड़ाही में बचा हुआ तेल डाले और पीसा हुआ पेस्ट डालकर भुने, जब तेल छोडने लगे तब कशमिरी लाल मिर्च डालकर भुने फिर उबले हुऐमूंग डालकर मिलाये और 2-3 कप पानी डालकर मिलाये. और 1 टकडा गुड डालकर मिलाये और 10-15 मिनट पकने दे.

  5. 5

    इसमें तरी ज्यादा बनाई जाती है. कयोंकि इसमे मिस्ल मिलाई जाती है,

  6. 6

    पक जाने पर सर्व करने के लिए एक बाउल में पहलेमूंग डाले फिर एक परत मिस्ल की डाले फिर बारीक कटे प्याज़ डाले थोडी हरी धनीया डाले, फिर उपर से तरी डाले बारीक सेव और नींबू डालकर सर्व करे धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
पर
Raipur

Similar Recipes