वेज कोल्हापुरी सब्जी (veg kolhapuri sabzi recipe in Hindi)

भावना जोशी
भावना जोशी @Bhanu17
Banglore

#winter4
#sw
चटपटी कोल्हापुरी सब्जी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

वेज कोल्हापुरी सब्जी (veg kolhapuri sabzi recipe in Hindi)

#winter4
#sw
चटपटी कोल्हापुरी सब्जी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. 1छोटी फूल गोभी
  2. 150 ग्रामबीन्स
  3. 2गाजर
  4. 1 कपमटर
  5. 2आलू
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1-1/2 चम्मचअदरक - लहसुन का पेस्ट
  9. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 1 छोटी चम्मच राई - जीरा
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारहल्दी पाउडर
  14. आवश्कता अनुसारगरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  17. 4 चम्मचसरसों का तेल
  18. कोल्हापुरी मसाला सामग्री
  19. 3 चम्मचनारियल का बुरा
  20. 1 चम्मचसफेद तिल
  21. 1 चम्मचसौंफ
  22. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  23. 3-4सूखी लाल मिर्च
  24. 5-6काली मिर्च के दाने
  25. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  26. 2-3लौंग
  27. 2छोटी इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस पर मीडियम आंच पर एक पेन गर्म करें सभी साबुत मसाले डालकर भून ले, और ठंडा होने के बाद उसे पीस लें।

  2. 2

    सभी सब्जियों को काटकर 7 से 8 मिनट तक उबाल ले।(आलू, गाजर, मटर, बीन्स)

  3. 3

    अब मध्यम आंच पर एक पेन रखें और उसमें तेल डालें जब तेल गरम हो जाए उसमें राई और जीरा डालें उसके बाद उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें।

  4. 4

    उसके बाद उसमें अदरक- लहसुन का पेस्ट डालें और 2 मिनट के लिए भूनें, फिर उसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें और शिमला मिर्च को थोड़ा सा फ्राई करें।

  5. 5

    उसके बाद उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें और हरी मिर्च डालें।

  6. 6

    अब उसमें सारे सूखे मसाले डालें, और जो आपने मसाला तैयार किया हुआ है वह भी डालें और अच्छे से मिलाएं। मसाले को 2 से 3 मिनट तक भूने।

  7. 7

    मसाला भून जाने के बाद उसमें सारी उबली हुई सब्जियां डालें और अच्छे से मिलाएं। और एक कप पानी डालकर सब्जी को मध्यम आंच पर 4 से 5 मिनट तक पकने दें।

  8. 8

    जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दे।

  9. 9

    गरमा गरम वेज कोल्हापुरी तैयार है कटे हुए हरे धनिए से गार्निश करें।

  10. 10

    धन्यवाद🙏

  11. 11

    सुझाव:- आप उबली हुई सब्जियों के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

  12. 12

    मसाले आप अपने स्वाद के अनुसार डालें।

  13. 13

    आप सारी सब्जियां को फ्राई करके भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
भावना जोशी
पर
Banglore
I ❤️ cooking ,Cooking is my passion,ख़ुद भी खाओ औरो को भी खिलाओ 😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes