टेस्टी क्रिस्पी पनीर(Tasty crispy paneer recipe in Hindi)

Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनीट
2 से 3 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 4 टी स्पूनकॉर्नफ्लोर
  3. 1 टेबल स्पूनअद्रक लहसुन पेस्ट
  4. 3हरी कटी मीर्च
  5. 2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 टी स्पूनहरे प्याज़ के पत्ते
  7. 2 टेबल स्पूनकटी हुई शिमला मिर्च
  8. 1 टी स्पूनसोया सॉस
  9. 2 टेबल स्पूनरेड चिली सॉस
  10. 1 टेबल स्पूनटोमेटो सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारतेल फ्राई के लिए
  13. 2 टेबल स्पूनशेजवान सॉस
  14. 1 टेबल स्पूनशक्कर

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले कॉर्नफ्लोर और 1 टी स्पुन नमक एक छोटे बाउल मे पानी लेकर मिक्स कीजिए उसमे पनीर को क्यूब को मिश्रण में डाले।अब एक कढ़ाई मे तेल गरम करने के लिए रखे।पनीर को फ्राई करे गोल्डन ब्राउन होने के बाद निकाले।

  2. 2

    अब दूसरी कढाई लेकर उसमे तेल डालें अबअदरक लहसुन का पेस्ट डाले थोडासा भून लिजिए अब हरी मिर्च डाले शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें उसमे लाल मिर्च पाउडर डालें सब सॉस डाले अछे से मिक्स करें नमक डालकर उसमे फ्राई किए हुए पनीर डाले और अछे से सब मसाले मिक्स करें। ऊपर से हरे प्याज़ के पत्ते डाले।थोड़ी सी शक़्कर डाले।अब गैस बन्द करे।और एक प्लेट में निकाले।

  3. 3

    तयार है स्टार्टर गरमा गरम टेस्टी पनीर क्रिस्पी खाने का मजा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swapnali Vedpathak
Swapnali Vedpathak @cook_26111114
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्र
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना अच्छा लगता है | और खाना खिलाना और खाना भी पसंद करती हूँ|मै बहोत खुश हु की मुझे ये प्लेटफ्रॉम मिला...
और पढ़ें

Similar Recipes