सामग्री

40 मिनट।
4 लोगों के लिए।
  1. 1 कप।साबुत उड़द
  2. 1/4 कप।राजमा
  3. 2बारीक कटे प्याज
  4. 1 चम्मच।अदरक-लहसुन पेस्ट
  5. 4-5टमाटर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 1 कपताज़ा क्रीम
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट।
  1. 1

    उड़द और राजमा को अच्छे से धो कर रातभर पानी में भिगोने, सुबह नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    टमाटर भी उबाल लें, ठंडा करके, छिलका उतार कर पीस लें।

  3. 3

    कढ़ाही में तेल गरम करें, उसमें, जीरा डालें, फिर कटा प्याज़ और अदरक- लहसुन पेस्ट डालकर धीमी आंच पर भून लें।

  4. 4

    अब इसमें पिसा टमाटर और हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर डालकर अच्छे से भून लें।

  5. 5

    अब इसमें उबली दाल डालकर मिलाएं।

  6. 6

    एक अलग कढ़ाही में मक्खन में कश्मीरी मिर्च पाउडर डालकर गरम करें और दाल में मिला दें।

  7. 7

    अब दाल में क्रीम, कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर डालकर 2 मिनट पकाएं।

  8. 8

    गरमागरम दाल मखनी रोटी या नान के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Neelima Rani
Neelima Rani @cook_13318038
पर
New Delhi

Similar Recipes