बथुआ की कचौड़ी (Bathua ki Kachori recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#hara
सर्दियों में बथुआ बहुत मिलता हैं और इसकी कचौड़ी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं.हरा थीम के अन्तर्गत आज मैंने बथुआ की कचौड़ी बनाई हैं जो स्वादिष्ट ,क्रिस्पी और खस्तादार हैं.यह कम समय में आसानी से बन जाती हैं .बथुआ प्रतिदिन खाने से गुर्दों में पथरी नहीं होती यह कब्ज को दूर करता है और आमाशय को बलवान बनाता है.

बथुआ की कचौड़ी (Bathua ki Kachori recipe in Hindi)

#hara
सर्दियों में बथुआ बहुत मिलता हैं और इसकी कचौड़ी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं.हरा थीम के अन्तर्गत आज मैंने बथुआ की कचौड़ी बनाई हैं जो स्वादिष्ट ,क्रिस्पी और खस्तादार हैं.यह कम समय में आसानी से बन जाती हैं .बथुआ प्रतिदिन खाने से गुर्दों में पथरी नहीं होती यह कब्ज को दूर करता है और आमाशय को बलवान बनाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-22 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1गड्डी (लगभग 150 ग्राम) बथुआ
  2. 1.5 कपगेहूँ का आटा
  3. 3 चम्मचरवा
  4. 3 चम्मचऑयल मोयन के लिए
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचदेगी लालमिर्च
  7. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20-22 मिनट
  1. 1

    बथुआ के साग को अच्छी तरह धोकर साफ कर ले और उसको पत्तियों को तोड़ लें. बथुआ के पत्तियों को चित्र अनुसार एकदम बारीक- बारीक काट लें

  2. 2

    बड़े बर्तन में गेहूं के आटा को छान लें. उसमें रवा,बारीक कटा हुआ बथुआ, हल्दी, देगी लालमिर्च,सौंफ,जीरा,नमक मिला दें.

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें.अब मोयन के लिए तेल भी डालें.थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पूड़ी जैसा थोड़ा सख्त आटा तैयार कर लें.आटे को सेट होने के लिए 10-12 मिनट ढक कर रख दें.

  4. 4

    तय समय के बाद चित्रानुसार आटे के पेड़े तैयार करें फिर चकले पर कचौड़ी बराबर बेल ले. कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम तेज आंच पर कचौड़ी को तेल में डाल कर तले.

  5. 5

    दोनों साइड से बथुआ कचौड़ी सुनहरी होने पर 1 प्लेट में निकाल लें.

  6. 6

    इसी तरह सारी बथुआ कचौड़ी तैयार कर ले.

  7. 7

    गर्म - गर्म बथुआ कचौड़ी को रोस्ट की हुई हरीमिर्च,आलू की भुजिया या अचार के साथ सर्व करें और सर्दियों के मौसम का लुत्फ उठाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes