दाल मखनी(daal makhni recipe in Hindi)

Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
Chandausi
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
5-6 सर्विंग
  1. 4 कपउड़द (2-3 घंटे तक भिगो दें)
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ धनिया
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2गरम मसाला
  9. 1/2धनिया पाउडर
  10. 1/2जीरा पाउडर
  11. 3 चम्मचताजा मलाई (क्रीम)
  12. 2 चम्मचघी (बटर)
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले भिगोए हुए उड़द को कुकर में 2कप के करीब पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दे और इधर प्याज,हरा धनिया, हरी मिर्च और अदरक लहसुन को काट कर और टमाटर को पीसकर तैयार कर ले|

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करे और उसमें प्‍याज को डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल और हरी मिर्च डालकर भूने फिर इसमें टमाटर का पेस्ट और हल्का सा नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ी देर पकने दें |

  3. 3

    अब इसमे उबली हुई दाल और 1 कप पानी डालकर दे और गाढ़ा होने तक पकने दें अब इसमें गरम मसाला जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिक्स कर लें और गैस को बंद कर दें |

  4. 4

    अब हम तड़का लगाने के लिए एक चमचे में बटर डालकर गरम करें और उसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर दाल में तडका लगा देगे और उसमें क्रीम डाल दें और कटा हुआ बारीक धनिया डाल कर सजा दे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
पर
Chandausi
I love this cooking 🍳 🤗
और पढ़ें

Similar Recipes