सफेद ढोकला (Safed Dhokla recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपखट्टा दही
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 8-10करी पत्ता
  9. 2 चम्मचतेल
  10. सवादनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सूजी में चीनी,नमक,अदरक मिर्च पेस्ट,बेकिंग सोडा,दही मिलाकर थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार करे।

  2. 2

    घोल को 20 मिनट के लिये रखे।

  3. 3

    ढोकले के माउल्ड को तेल से ग्रीज़ कर घोल डाल कर 25 मिनट भाप में पका लें।

  4. 4

    एक पैन में तेल गरम कर राई, जीरा करी पत्ता डालकर चटका ले।

  5. 5

    ढोकले पर डाले,और और हरा धनिया डालकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes