पिनट विथ कोकोनट चटनी (peanut with coconut chutney recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#2022 #w1(मूंगफली) :— मूंगफली में प्रोटीन, केलोरिज और विटामिन के,इ तथा बी , होती हैं और ये अच्छा पोषन प्रदान करते है । पाचन शक्ति को बढ़ाती है,साथ ही रूचिकर होती है। मूंगफली के कई व्यंजन बनाई जाती हैं जैसे —हलवा,बर्फी, शोरबा, लड्डू, चिकी, और चटनी। विशेष रूप से प्राय अधिकतर घरों में चटनी बनाई जाती हैं। चटनी ढोसा, इडली, उपमा और चीला के साथ बहुत बढ़िया लगती हैं।

पिनट विथ कोकोनट चटनी (peanut with coconut chutney recipe in Hindi)

#2022 #w1(मूंगफली) :— मूंगफली में प्रोटीन, केलोरिज और विटामिन के,इ तथा बी , होती हैं और ये अच्छा पोषन प्रदान करते है । पाचन शक्ति को बढ़ाती है,साथ ही रूचिकर होती है। मूंगफली के कई व्यंजन बनाई जाती हैं जैसे —हलवा,बर्फी, शोरबा, लड्डू, चिकी, और चटनी। विशेष रूप से प्राय अधिकतर घरों में चटनी बनाई जाती हैं। चटनी ढोसा, इडली, उपमा और चीला के साथ बहुत बढ़िया लगती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 1 कपरोस्टेड़ मूंगफली, छिलका उतार कर ।
  2. आवश्यकतानुसार ताजा नारियल छील कर बारीक कटी हुई
  3. स्वादनुसारनमक
  4. 2-3 चम्मचपीली सरसों
  5. 8-10कड़ी पत्ता
  6. आवश्यकतानुसार तेल या रिफाइंड ऑयल
  7. 2कटे हुए हरी मिर्च
  8. 1 कपरफली कटे हुए धनिया पत्ता
  9. 4-5लहसुन की कलियाँ (वैकल्पिक)।

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    रोस्ट की हुई मूंगफली को मिक्सी के जार में डाले और साथ ही निम्नलिखित सामाग्री भी डाले, और आवस्यकता अनुसार पानी डाले और मुलायम पेस्ट बना लें और नमक डाल दें।

  2. 2

    अब तडका पैन में रिफाइंड ऑयल या सरसों का तेल गर्म करें और राई और कड़ी पत्ता को चटका लें।

  3. 3

    अब चटनी मे,राई का तडका डाले। मूंगफली की चटनी बन कर तैयार हो गए हैं इसेइडली के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes