लौकी का थेपला (lauki ka thepla recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#GA4
#week20
#THEPLA
थेपला गुजरात का एक सुप्रसिद्ध व्यंजन है, जो कई प्रकार से बनाया जाता है। जैसे मेथी के थेपला, लौकी के थेपला या मसाला थेपला। आज मैं लौकी का थेपला बनाने की विधि बताने जा रही हूं। यह बहुत ही स्वादिष्ट, सुपाच्य और स्वास्थ्यवर्धक रेसिपी है, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि...

लौकी का थेपला (lauki ka thepla recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#GA4
#week20
#THEPLA
थेपला गुजरात का एक सुप्रसिद्ध व्यंजन है, जो कई प्रकार से बनाया जाता है। जैसे मेथी के थेपला, लौकी के थेपला या मसाला थेपला। आज मैं लौकी का थेपला बनाने की विधि बताने जा रही हूं। यह बहुत ही स्वादिष्ट, सुपाच्य और स्वास्थ्यवर्धक रेसिपी है, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-20 मिनट
3-4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामलौकी
  2. 200 ग्रामगेहूँ का आटा
  3. 50 ग्रामबेसन
  4. 100 ग्रामदही
  5. 1-2हरी/लाल मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 4-5लहसुन की कलियाँ
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 5-6 चम्मचतेल मोयन व थेपले सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20-20 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम लौकी को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। और इसका छिलका उतारकर बारीक कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    साबुत हरी/लाल मिर्च, अदरक और लहसुन की कलियों को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। मेरे पास लाल रंग की मिर्ची थी, इसलिए मैंने वही प्रयोग की है। आप चाहे तो हरी मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

  3. 3

    एक कटोरे में गेहूं का आटा, बेसन, कद्दूकस की हुई लौकी, दही, मिर्च, अदरक, लहसुन का पेस्ट, 2 चम्मच तेल और सभी मसाले क्रमशः हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर एक नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लें। इसे आधे घंटे के लिए ढककर रख दें।

  4. 4

    आधे घंटे बाद इस गूँधे हुए थेपले के आटे की छोटी-छोटी लोइयाँ बनाकर सूखे आटे की सहायता से 6-7 इंच के व्यास में पतला-पतला बेल लें।

  5. 5

    तवा गर्म करें। गर्म तवे पर बेला हुआ थेपला डालें। जब थेपला हल्का सा सिंक जाये, तब इसे पलट दें और तेल लगा दें।

  6. 6

    इसी प्रकार तेज आंच पर तेल लगाते हुए दोनों तरफ से सुनहरा होने तक थेपले को सेंककर उतार लें। इसी प्रकार सभी थेपले बनाकर तैयार कर लें।

  7. 7

    गरमा गरम थेपले किसी भी अचार, चटनी या सूखी सब्जी के साथ परोसें। आप चाहें तो इन थेपलों को यात्रा या पिकनिक पर भी लेकर जा सकते हैं। यह तीन-चार दिनों तक खराब नहीं होते हैं। अतः एक साथ में बनाकर कई दिनों तक चलाए जा सकते हैं। धन्यवाद...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

Similar Recipes