समोसे(samose recepie in hindi)

Mishti Agarwal
Mishti Agarwal @cook_28711409

सबके पसंदीदा गरमा गरम समोसे वो भी हरी चटनी के साथ।
#chatpati

समोसे(samose recepie in hindi)

सबके पसंदीदा गरमा गरम समोसे वो भी हरी चटनी के साथ।
#chatpati

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. जरूरत अनुसार पानी
  6. स्टफ़िंग बनाने के लिए
  7. 5,7मध्यम आकार के उबले हुए आलू
  8. 1 बड़ा चम्मचसूखा धनिया
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. समोसा बनाने के लिए
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  15. तेल
  16. समोसे तलने के लिए तेल
  17. 1 चम्मचसौंफ हींग
  18. 1 चम्मचजीरा और अदरक
  19. हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले समोसे का आटा लगाने के लिए पारात में सारी सामग्री मिलाकर आटा गूथ लें इसको ढककर के 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अभी कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें उसमें सौंफ खड़ा धनिया जीरा हींग हरी मिर्च और थोड़ी सी अदरक डालकर सब को भूल ले

  3. 3

    आप इसमें आलू को मैश करके डाल दें फिर बाकी मसाले डालकर खूब अच्छे से भून ले आखिर में हरा धनिया डाल दें
    हमारे स्टफ़िंग तैयार है अब‌ इसको ठंडा कर ले

  4. 4

    अब आटे में से छोटी-छोटी लोई तोड़ ले और उसको लंबा सा‌ बेल ले अब उसको बीच से काटे और एक पीस लें उस में पानी लगाकर ट्रायंगल शेप में मोड दे और मसाला भर दे और पानी लगा कर चिपका दें

  5. 5

    इसी तरह सारे समोसे तैयार कर ले कढ़ाई में तेल गर्म कर इनको फ्राई कर लें गरमा गरम हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mishti Agarwal
Mishti Agarwal @cook_28711409
पर

Similar Recipes