केक(cake recepie in hindi)

Shreya Ajmani
Shreya Ajmani @shreya99
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1 कटोरीअमूल दूध पाउडर
  3. 1 कपतेल
  4. 1 कपशक्कर
  5. 1 1/2दूध
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 छोटी चम्मचवेनीला एसेंस
  9. जेली और काजू बादाम कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा, दूध पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा सब मिलाकर छान ले I

  2. 2

    बाउल में दूध और शक्कर मिला लें I अब तेल डालकर मिला लें I

  3. 3

    अब थोड़ा थोड़ा आटे वाला मिश्रण डालकर फैट ले I कुकर से सिटी और रबर निकालकर गरम होने के लिए रख दे I पौट में तेल लगाकर रख ले I

  4. 4

    वेनीला एसेंस डाल कर मिश्रण को अच्छी तरह फैट ले I जेली और काजू बादाम बीच में डालकर मिश्रण पौट में डाल ले I

  5. 5

    ऊपर से भी जेली और काजू बादाम डालकर इसे पकने के लिए मध्यम आँच में चढा दे I

  6. 6

    45 मिनट में केक पक कर तैयार है I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shreya Ajmani
Shreya Ajmani @shreya99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes