आलू कटहल के कोफ्ते (aloo kathal ke kofte recipe in Hindi)

Pinki Gupta
Pinki Gupta @cook_28631805

#5
मेरे फेवरेट है सो सोचा आप लोगो के साथ भी शेयर करू।

आलू कटहल के कोफ्ते (aloo kathal ke kofte recipe in Hindi)

#5
मेरे फेवरेट है सो सोचा आप लोगो के साथ भी शेयर करू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
8 लोग
  1. 1 कटोरीकटहल,
  2. 10-12आलू,
  3. 2 बड़े चम्मचअरारोट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  6. 4ग्रेवी के लिए टमाटर
  7. 2प्याज़
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1/2 छोटी चम्मचशक्कर
  15. 2 चम्मचरवा
  16. 1/2 कटोरी मलाई

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कटहल औऱ आलू को उबाल कर मैस कर ले।

  2. 2

    उसमे नमक, गरममसाला, आरारोट मिला कर छोटी छोटी बॉल्स बना ले ।

  3. 3

    अब एक पैन में ऑयल डाल कर बॉल्स को डीप फ्राई कर ले।

  4. 4

    अब ग्रेवी के लिए ऑयल अपने अनुसार ले कर उसमें पिसा हुआ मसाला ऐड करे।

  5. 5

    मसाला जब तेल छोड़ दे तो उसमें फेट के मलाई ओर रवा ऐड करे ।
    रवा ऐड करने से ग्रेवी थिक बनती है।

  6. 6

    अब 2 गिलास पानी डाल के ठीक से खौला ले।

  7. 7

    लास्ट में ग्रेवी में आधी चम्मच शक्कर ऐड कर दे । बहुत ही बडिया टेस्ट आता है।

  8. 8

    अब परोसते समय एक कटोरी में 4 बॉल रखे फिर ग्रेवी डाले।ऊपर से मलाई औऱ धनिया पत्ती से सजा कर सर्वे कर।

  9. 9

    नोट # रवा व मलाई और शक्कर जरूर डाले इससे होटल वाला टेस्ट आएगा ।
    धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinki Gupta
Pinki Gupta @cook_28631805
पर

Similar Recipes