रवा इडली सांबर (rava idli sambar recipe in Hindi)

Aditi Sumit Maheshwari
Aditi Sumit Maheshwari @adiscook1234
Atrauli Aligarh

#np1
यह बहुत ही स्वादिष्ट,ओर आसानी से बन जाता है, इसकी आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में भी खा सकते हैं।

रवा इडली सांबर (rava idli sambar recipe in Hindi)

#np1
यह बहुत ही स्वादिष्ट,ओर आसानी से बन जाता है, इसकी आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४०मिनट
३-४
  1. इडली के लिए
  2. 2 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 2 चम्मचऑयल
  5. 1 चम्मचराई दाने
  6. 5-6करी पत्ता
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  9. सांबर बनाने के लिए
  10. 1बैंगन कटा हुआ
  11. 1/2कद्दू कटा हुआ
  12. 2आलू कटा हुआ
  13. 3गाजर कटी हुई
  14. 2शिमला मिर्च कटी हुई
  15. 1/2पत्ता गोभी कटा हुआ
  16. 1/2फूलगोभी कटी हुई
  17. 6-7टमाटर के हुए
  18. आवश्यकतानुसार मटर के दाने
  19. 3 चम्मचअरहर दाल
  20. 4-5 चम्मचसांबर मसाला
  21. स्वादनुसारनमक
  22. सांबर मे तड़के ले लिए
  23. 5-6साबुत लाल मिर्च
  24. 3-4चम्मचऑयल
  25. 2-3 चम्मचराई दाने
  26. 5-6करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

३०-४०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले,एक बड़े बाउल में सूजी ले,उसने दही डाले ओर फेट ले।अब नमक डालें

  2. 2

    ऑयल डाले राई दाने डाल कर मिक्स करे। आवश्यक अनुसार पानी डालकर घोल बना ले, ओर इसको १०मिनट के लिए साइड रख दे।

  3. 3

    इतने में गैस पार स्टीमर रखे, ओर इडली बर्तन को ग्रीस कर ले। अब ईनो फ्रूट नमक डालकर मिक्स करे, ओर इडली बर्तन में डाल कर स्टीमर में रखे, १५मिनट के लिए।

  4. 4

    १५मिनट बाद एक बार चेक करे, अगर बन गया है,तो इसे ठंडा होने दें।ओर सभी इडलीस को बर्तन से निकल लें।

  5. 5

    अब सांबर बनाने के लिए, सभी सब्जियों को काट ले डाल को अच्छे से धो ले ओर सभी को प्रेशर कुक करे २-३सीटी। फिर इनको हल्का ग्राइंड कर ले

  6. 6

    इमली को भीगा दे,इसका रस डालने से सांबर m बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है।

  7. 7

    अब सांबर में पानी डाले,ओर सांबर मसाला डाले, पानी आप अपने अनुसार डाले,जितना गाड़ा और पतला आपको रखना है। इमली रस भी डाल दे अब एक तड़का पैन में ऑयल गर्म करे ओर उसमेराई दाने करी पत्ता,साबुत लाल मिर्च को बारीक कटकर डाले, भुने और सांबर मे ऐड कर दे,साबित लाल मिर्च से सांबर मे भूत ही टेस्टी स्वाद आता ही।

  8. 8

    लीजिए तैयार है आपका,इडली सांबर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aditi Sumit Maheshwari
पर
Atrauli Aligarh
love to cook food,, and want to learn new everyday
और पढ़ें

Similar Recipes