रवा डोसा (Rava dosa recipe in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबारीक सूजी
  2. 1/4 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपदही
  4. 3/4 छोटी चम्मचनमक
  5. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    अब हम एक बाउल मे सूजी,आटा,दही,नमक डाल दे और अच्छे से मिला दे।अब उसमे पानी डालकर बैटर तैयार कर ले।बैटर को 15 मिनिट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    अब सूजी फूल गई है।बैटर थोडा गाडा लग रहा है तो उसमे पानी डालकर पतला कर ले।(बैटर ज्यादा गाडा और ज्यादा पतला नही होना चाहिए)अब इसमे बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    अब डोसा बनाने के लिए एक पैन लेंगे और गरम करें पैन गरम होने के बाद उसमे थोडा तेल डाल दे और कपडे से पोंछ ले।

  4. 4

    अब उसमे पानी डालकर कपडे से पोंछ लें।

  5. 5

    अब उसमे बैटर डाल दे और फैला दे।और चारो तरफ तेल डाल दें।

  6. 6

    अब डोसा ब्राउन हो गया है।तो उसे निकाल दे।

  7. 7

    अब आप हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes