तंदूरी मिस्सी रोटी (Tandoori Missi roti recipe in hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#GA4 #Week25
Roti
जब रोज़ वही साधारण सी रोटी खाते खाते बोर जो जाए तो मिस्सी रोटी बनाऐ। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है। अगर आपका कोई सब्ज़ी बनाने का मन नहीं है तो आप मिस्सी रोटी को अचार या चटनी के साथ भी खा सकते है।

तंदूरी मिस्सी रोटी (Tandoori Missi roti recipe in hindi)

#GA4 #Week25
Roti
जब रोज़ वही साधारण सी रोटी खाते खाते बोर जो जाए तो मिस्सी रोटी बनाऐ। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है। अगर आपका कोई सब्ज़ी बनाने का मन नहीं है तो आप मिस्सी रोटी को अचार या चटनी के साथ भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
6-7 रोटी
  1. 1 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1बारीक़ कटा प्याज़
  4. 2 चम्मचबारीक़ कटी हरी धनिया
  5. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 चम्मचसाबुत खड़ी धनिया
  8. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मच लालमिर्च पाउडर
  10. 1/2छोटी चम्मच हींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. आवश्यकतानुसार देसी घी या बटर

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आटा, बेसन, हल्दी, लालमिर्च, अजवाइन, नमक और हींग डालेंगे, खड़ी धनिया को हाथेली पर मसलेंगे और उसे भी डालेंगे फिर प्याज़, हरी धनिया, कसूरी मेथी डालेंगे और सभी चीज़ो को अच्छे से मिला लेंगे। अब थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर हल्का मुलायम आटा गूँथ लेंगे और ढक कर 10 मिनट रख देंगे।

  2. 2

    अब आटे से लोई लेंगे और रोटी बेलेंगे फिर रोटी पर एक तरफ पानी लगा देंगे।

  3. 3

    गैस पर तवा गरम करेंगे और उसपर रोटी डालेंगे (जिधऱ पानी लगाया है वो साइड नीचे रहेगी।)जब रोटी एक तरफ सिक जाए तब चित्रानुसार तवे को उल्टा करके गैस की आँच पर पर दूसरी साइड से रोटी को सकेंगे। फिर रोटी को करछी से तवे पर से छुड़ा कर कैसरॉल में रखेंगे। इसी तरह सारी रोटियाँ सेंक लेंगे।

  4. 4

    मिस्सी रोटी बनकर तैयार है। अब रोटी पर घी या बटर लगाकर रायते, दाल, सब्ज़ी के साथ सर्व करेंगे। आप चाहे तो मिस्सी रोटी को चटनी या अचार के साथ भी सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes