जैन सांबर (jain sambar recipe in Hindi)

N Sushila
N Sushila @cook_28539095
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपतूअर दाल
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मच राई
  4. 1 चम्मचउड़द दाल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1सहजन की फली
  7. 2टमाटर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 5नीम पत्ते
  11. स्वादानुसारनमक
  12. स्वादानुसार गुड़ कूटा हुआ
  13. 3 चम्मचइमली पानी
  14. 1/4 कपलौकी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कूकर में तेल गरम करे उसमे खड़ी मिर्च राई उड़द चना ओर करी पत्ते का तड़का दे।इसी बीच में सांबर के बघार की तैयारी कर ले। बर्तन में तेल डालकर गरम करे और उसमे राई, हरी मिर्च के टुकड़े, लाल मिर्च के टुकड़े, करीपत्ते, हींग डालकर पकाएं और सांबर मसाला, सौंठ पाउडर, टमाटर,लौकी डालकर थोड़ा सा इमली का पानी, गुड़ भी डालकर पकाएं। अब कटी सब्जिया तुअर दाल धोकर,नमक हल्दी मिर्च सांबर मसाला चुटकीभर चीनी डालकर 4 से 5 मिनट भूनकर 2 गिलास पानी डालकर 4 सिटी लगा ले खोलकर इमली का पानी डालकर 1 उबाल आने दे ।

  2. 2

    इसी बीच में सांबर के बघार की तैयारी कर ले। बर्तन में तेल डालकर गरम करे और उसमे राई, हरी मिर्च के टुकड़े, लाल मिर्च के टुकड़े, करीपत्ते, हींग डालकर पकाएं और सांबर मसाला, सौंठ पाउडर डालें।दाल की भाप निकल जाने पर उसको ठंडा होने रख दे। सहजन की फली को डिब्बे से निकालकर अलग कर ले और बघार मिलाने के बाद सांबर में डाल दे।

  3. 3

    दाल की भाप निकल जाने पर उसको ठंडा होने रख दे। सहजन की फली उबाल लें। फिर निकालकर अलग कर ले और बघार मिलाने के बाद सांबर में डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
N Sushila
N Sushila @cook_28539095
पर
Ahmedabad

Similar Recipes