करंजी (karanji recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#march3
करंजी बनाना बहुत ही आसान है घर पर करंजी हम कभी भी बना सकते हैं यह बहुत स्वादिष्ट बनती हैं इन्हे हम गंजिया भी बोलते है होली के त्योहार पर यह हर घर में बनाए जाते हैं।

करंजी (karanji recipe in hindi)

#march3
करंजी बनाना बहुत ही आसान है घर पर करंजी हम कभी भी बना सकते हैं यह बहुत स्वादिष्ट बनती हैं इन्हे हम गंजिया भी बोलते है होली के त्योहार पर यह हर घर में बनाए जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 10 मिनट
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 100 ग्राममावा
  3. 1/2 कटोरीकटे हुए मेवा (चिरौंजी, पीस्ता, काजू, बादाम)
  4. 300 ग्रामचीनी
  5. 3-4 टेबल स्पूनबुरा या चीनी पाउडर
  6. 1 टेबल स्पूनघी
  7. आवश्यकतानुसार घी (मोमण के लिए)
  8. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  9. 3-4इलायची के बीज

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को थोड़ा रोस्ट कर ले और प्लेट में निकाल लें। अब इसी पैन में 1 चम्मच घी डालकर मावा डाल दें और लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक वह सूख नहीं जाए अब मावे को एक प्लेट में निकाल लें। ठंडा होने छोड़ दें।

  2. 2

    तब तक मैदा लगा लें। उसके एक बाउल में मैदा ले उसमे एक चुटकीनमक डाले और बीच में जगह बना दे। अब थोड़ा थोड़ा घी डालकर मिक्स करते जाए 80-90ग्राम जितना घी डाल जाएगा चेक करने के लिए मुठ्ठी बना कर देखे मुठ्ठी आसानी से बन जाए और पाउडर की तरह टूट जाए मतलब मोमन की मात्रा सही है अब पानी डालते हुए नरम आटा लगा लें।और कपड़े से ढक कर थोड़ा दे।

  3. 3

    अब चाशनी के लिए एक पैन में चीनी और 2-2.5 कप पानी डालकर चिपचिपा होने तक गैस ऑन रखे इसमें इलायची के दाने और थोड़ा पिस्ता डाल दें (केसर भी डाल सकते हैं)

  4. 4

    अब मावा को एक बाउल में निकाल लें और उसमें ड्राई फ्रूट्स, बुरा डालकर मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब मैदे को थोड़ा गुथ कर छोटी छोटी लोई बना लें एक लोई निकाल लें बाकी कपड़े से ढक दें। बेलन से बेल लें। अब उसे मोल्ड पर रखें 1-1.5 चम्मच स्टफिंग भरकर साइड में पानी लगाते हुए थोड़ा दबा दे एक्स्ट्रा भाग अलग हो जाएगा और गुंजिया/ करंजी की शेप मिल जाएगी । इस तरह सारी करंजी बना कर तैयार कर लें।

  6. 6

    अब इन्हे लॉ फ्लेम पर सुनहरा होने तक फ्राई करें। और गुनगुनी चाशनी में डालकर 1-2 मिनट भीगने दे फिर एक प्लेट पर चन्नी रख दें और करंजी निकाल लें (एक्स्ट्रा चाशनी निकल जाएगी)इस तरह सारी गुंझिय/करंजी बना ले।

  7. 7

    हमारी बहुत ही स्वादिष्ट और आसान करंजी बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes