क्रिस्पी पूरी(crispy puri recipe in hindi)

Shruti akka
Shruti akka @ss568
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचहरी मिर्च की पेस्ट
  4. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  5. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  6. 1/3मोयन के लिए तेल
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेहूं के आटे के अंदर सभी सामग्री डालकर तेल डालकर उसको थोड़ा मसले ताकि पूरी सॉफ्ट बने।

  2. 2

    फिर उसके अंदर थोड़ा थोड़ा करके गुनगुना पानी डालकर उसका सप्ताह तक ढूंढ लेंगे फिर उसको 5 मिनट के लिए रेस्ट करने रख देंगे अभी उसमें से छोटी-छोटी एक समान लोहिया बनाएंगे।

  3. 3

    फिर उसको छोटा छोटा भी ले और उसके ऊपर चाकू से छेद कर ले ताकि वह फूले नहीं अभी उसको गरमा गरम तेल के अंदर तो ले ले ध्यान रखें कि इसकी आंच मीडियम मूवी चाहिए फिर उसको ठंडा कर कर एयरटाइट कंटेनर में भर सकते हैं और चाय के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shruti akka
Shruti akka @ss568
पर

कमैंट्स

Similar Recipes