बीटरूट आलू लच्छा पराठा(beetroot aloo lachha paratha recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#ST2
वैसे तो दिल्ली के आलू परांठे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। और आलू के परांठे तो सबको बहुत ही पसंद होते हैं। चाहे वो बड़े हो या छोटे। बस इसमें मैंने थोड़ा सा बदलाव किया हैं। इस आलू के परांठे को मैंने बीटरूट आलू लच्छा पराठा बनाया हैं। जिससे ये परांठे देखने में स्वादिष्ट और खाने में हेल्दी भी हैं।

बीटरूट आलू लच्छा पराठा(beetroot aloo lachha paratha recipe in hindi)

#ST2
वैसे तो दिल्ली के आलू परांठे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। और आलू के परांठे तो सबको बहुत ही पसंद होते हैं। चाहे वो बड़े हो या छोटे। बस इसमें मैंने थोड़ा सा बदलाव किया हैं। इस आलू के परांठे को मैंने बीटरूट आलू लच्छा पराठा बनाया हैं। जिससे ये परांठे देखने में स्वादिष्ट और खाने में हेल्दी भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. स्टफिंग की सामग्री:-
  2. 1 कटोरी(बीटरूट जूस के बचे चूरे)
  3. 6उबलें हुए आलू
  4. 1पैकेट मैगी मसाला
  5. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1कटी हरी मिर्च
  8. 1/2नींबू
  9. 1 चम्मचकटी धनिया पत्ती।
  10. डो की सामग्री:-
  11. 1 1/2 कप आटा
  12. 2 चम्मचबेसन
  13. आवश्यकतानुसारनमक
  14. 1/2 कपबीटरूट का पानी।

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम बर्तन में आलू को मसलकर उसमें बीटरूट चूरा, नमक व सारे मसालें डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  2. 2

    सारे मसालें, नींबू व धनिया पत्ती मिक्स करके स्टफिंग तैयार करेंगे। लीजिए हमारा स्टफिंग तैयार हैं।

  3. 3

    अब हम थाली में १ कप आटा लेंगे, और उसमें स्वादनुसार नमक मिक्स करके हिसाब से पानी मिलाकर मीडियम डो तैयार करेंगे। फिर उसके बाद थाली में आटा व बेसन नापकर लेंगे और उसमें स्वादनुसार नमक मिक्स करेंगे। फिर बीटरूट पानी हिसाब से मिलाकर मीडियम डो तैयार करेंगे। ध्यान रहें डो न गीला रहें न कड़क।

  4. 4

    अब हम चकलें पर दोनों लोई को बेलेंगे। लाल वाले को रखकर उसपर स्टफिंग को अच्छी तरह फैलाएंगे, और दूसरे वाले को उसके ऊपर रख देंगे।

  5. 5

    अब हम धीरे-धीरे रोल बनाएंगे। फिर हम फोल्ड करके लच्छे की तरह बनाएंगे। और धीरे-धीरे बेलेंगे।

  6. 6

    अब तवा पर हम देशी घी लगाकर परांठे को सेकेंगे। लीजिए हमारा बीटरूट आलू लच्छा पराठा बनकर तैयार हैं।

  7. 7

    गरमागरम बीटरूट आलू लच्छा परांठे के साथ आलू टमाटर की सब्जी व आचार भी हैं। गरमागरम स्वादिष्ट खाना खाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes