साबूदाना खीर(sabudana kheer recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#feast
साबूदाना खीर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं औरकैल्शियम और विटामिन के से भरपूर साबूदाना खाने से हड्डियों में ताकत बनी रहती है. मसल्स की ग्रोथ को करता है इंप्रूव- प्रोटीन से भरपूर होने के कारण साबूदाना मसल्स‍ को विकसित होने में बहुत मदद करता है. साथ ही वजन कम करते हुए आपको हेल्दी भी रखता है. साबूदाना कई न्यूट्रिशंस से भरपूर एक बैलेंस डायट है.

साबूदाना खीर(sabudana kheer recipe in hindi)

#feast
साबूदाना खीर खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं औरकैल्शियम और विटामिन के से भरपूर साबूदाना खाने से हड्डियों में ताकत बनी रहती है. मसल्स की ग्रोथ को करता है इंप्रूव- प्रोटीन से भरपूर होने के कारण साबूदाना मसल्स‍ को विकसित होने में बहुत मदद करता है. साथ ही वजन कम करते हुए आपको हेल्दी भी रखता है. साबूदाना कई न्यूट्रिशंस से भरपूर एक बैलेंस डायट है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 1 किलोदूध
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1 कटोरीचीनी
  5. 2 चम्मचबादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना को धो कर भीगो दे फिर जब फूल जाए तो उसको एक पैन में पानी डालकर उबाल लें

  2. 2

    अब उसको तब तक उबाले जब वो ट्रांसपेरेंट हो जाए

  3. 3

    फिर साबूदाना में दूध डालें और उसको पकने दें जब थोड़ी थिक हों जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर मिक्स करें और पकने दें

  4. 4

    जब पक जाए तो खीर को बादाम डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes