व्रती पनीर पसंदा(vraty paneer pasanda recipe in hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#Feast
व्रत मे कुछ गिनी चुनी परंपरागत सब्जियों ही हम बनाते है जैसे लौकी ,आलू ,अरबी ,कद्ददू आदि । पर इस बार ‌कुछ अलग सा बनाने की कोशिश मैने की है ।‌पनीर की‌ यह स्वादिष्ट रेसिपी सभी को पसंद आई ।

व्रती पनीर पसंदा(vraty paneer pasanda recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#Feast
व्रत मे कुछ गिनी चुनी परंपरागत सब्जियों ही हम बनाते है जैसे लौकी ,आलू ,अरबी ,कद्ददू आदि । पर इस बार ‌कुछ अलग सा बनाने की कोशिश मैने की है ।‌पनीर की‌ यह स्वादिष्ट रेसिपी सभी को पसंद आई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 mins
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 4मध्यम टमाटर
  3. 3लौग
  4. 4-5काली मिर्च
  5. 1सफेद इलायची
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा
  7. 1बारीक कटी हरी मिर्च ‌
  8. 1/2 टी स्पूनअदरक कसी हुई
  9. बारीक कटी हरी धनिया
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  11. सेंधा नमक स्वादानुसार
  12. 2 स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

25-30 mins
  1. 1

    पनीर को तिकोने आकार मे बडे‌ टुकड़ो मे काटे ।थोडा पनीर स्टफिग के लिए मैश कर ले ।जिसमे जीरा पाउडर हरी मिर्च,नमक और हरा धनिया मिला‌कर‌ रख ले

  2. 2

    टमाटरो को गैस पर हल्का भूने । ठंडा कर उसका‌ छिलका उतार लें।और ग्राइंड कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    कटे पनीर के दो पीस‌ ले ।बीच‌‌ मे स्टफिग रखे और हल्के‌ हाथ से प्रेस कर दे। इसी तरह सभी टुकङे ‌तैयार करे । (यह स्टेप छोड भी सकते‌है)

  4. 4

    अब एक नान स्टिक तवे‌पर 1‌चम्मच घी डाले और इन टुकड़ो ‌को तवे पर  धीमे से रख कर दोनो ओर से हल्का ब्राउन सेके ।

  5. 5

    अब एक‌‌‌पैन‌ गरम करे‌ 2 स्पून घी ‌डाले ।जीरा डालकर ‌चटकाए‌ ।फिर काली मिर्च, लौग,लाल सफेद इलायची डाले ।भूने ।अदरक हरी मिर्च डाले । भूने । अब टमाटर पेस्ट डाले और थोडी देर तक पकाए ।

  6. 6

    (अगर ग्रेवी को‌ थोडा‌ और‌ रिच बनाना चाहते हो तो 7-8 काजू का‌ पेस्ट और ‌2 टी स्पून ‌ताजा मलाई डाले । यह आप्शनल है । मैने नही डाला)
    टमाटर पक जाने पर पानी‌ डाले,स्वादानुसार नमक‌ डाले और थोडी देर तक पकाए ।

  7. 7

    सर्व करने से पहले पनीर के टुकड़ो को बाउल मे रखे और ऊपरसे थोडी ग्रेवी डाले ।बारीक कटी धनिया से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

Similar Recipes