गीले दाल वडा(geele daal vada recipe hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#St2
ये डिश हमारे शहर की बहुत फेमस है मेरा शहर का नाम अमरावती है जो की महाराष्ट्र मे है, गीले दाल वडा सुबह नास्ता मे खाना पसंद करते है यहाँ पर हर कोई ये एक स्ट्रीट फ़ूड भी है और लगभग सभी घरों मे त्यौहार हो या शादी ब्याह जरूर से बनाते है और चाहे बच्चे हो या बड़े बहुत चाव से खाते है |

गीले दाल वडा(geele daal vada recipe hindi)

#St2
ये डिश हमारे शहर की बहुत फेमस है मेरा शहर का नाम अमरावती है जो की महाराष्ट्र मे है, गीले दाल वडा सुबह नास्ता मे खाना पसंद करते है यहाँ पर हर कोई ये एक स्ट्रीट फ़ूड भी है और लगभग सभी घरों मे त्यौहार हो या शादी ब्याह जरूर से बनाते है और चाहे बच्चे हो या बड़े बहुत चाव से खाते है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 -5 मेंबर्स
  1. 250 ग्रामउड़द दाल
  2. 2-3 छोटी चम्मचतेल
  3. स्वादनुसारनमक
  4. 2 छोटी चम्मचचीनी
  5. आवश्यकतानुसारपानी जरुरत के हिसाब से
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को पानी से अच्छी तरह धोकर 5-6 घंटे के लिए या रातभर रखे फिर दूसरे दिन वापिस से पानी से धोकर सारा पानी निकाल ले और जालीदार छलनी मे निकाल ले जिससे उसमे का एक्स्ट्रा पानी निकल जाये फिर थोड़ी थोड़ी दाल मिक्सी जार मे डालकर चिकनी सी बिना पानी मिलाये पीस ले और एक बड़े कटोरे या बड़ी थाली मे निकाल ले|

  2. 2

    फिर पिसी दाल मे 2 छोटी चम्मच तेल डाले और मिलाये चिकना सां आटा जैसा कर ले और उपर से हल्का सां तेल लगा ले|

  3. 3

    एक गहरे बर्तन मे 2 लीटर के करीब पानी लीजिये उसमे 3-4 छोटी चम्मच नमक और चीनी डालकर घोल ले और साइड मे ढक कर रख दे|

  4. 4

    अब हथेली पर थोड़ा तेल लगाकर दाल की छोटी छोटी गोल लोई चिकनी सी बना ले और एक चखला या पाट लीजिये साथ मे सूती रुमाल को पानी से गीला करके थोड़ा निचोड़ लीजिए पाट के उपर रुमाल को बिछा ले उसके उपर लोई रखे उंगलियों को थोड़ा गीला सां करके लोई को सब मे गोल सां फैलाये थोड़ा मोटा सा इसी तरह सारे वडा बना लें|

  5. 5

    गैस पर कड़ाही मे तेल गरम करने रखे और तेल गरम होने पर हल्के हाथ से रुमाल पर से वडा उठाये और कड़ाही मे थोड़े थोड़े करके वडा डाले और उनको पलट ते हुए सब तरफ से सुनहरा सा करें और प्लेट मे पेपर पर निकाल लें

  6. 6

    इसी तरह सभी वडा तलकर निकाल लें और नमक के पानी मे 1 घंटे के लिए नरम होने के लिए ढककर रख दे|

  7. 7

    जब वडा गल कर नरम हो जाये तो इनको हथेली से हल्का सा दबाकर पानी निकाल लीजिये और सर्व करें लहसुन लाल मिर्ची की चटनी इमली की चटनी के साथ या आपके पसंद की कोई सी भी चटनी के साथ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes