इडली, सांबर चटनी (Idli Sambar chutney recipe in hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#pr
इडली सांबर और चटनी साउथ इंडिया की पारम्परिक डीश है।छोटे बड़े सभी को ये पसंद आती है।

इडली, सांबर चटनी (Idli Sambar chutney recipe in hindi)

#pr
इडली सांबर और चटनी साउथ इंडिया की पारम्परिक डीश है।छोटे बड़े सभी को ये पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
४ लोग
  1. इडली बैटर के लिए सामग्री
  2. 1 कपइडली के चावल
  3. 1/2 कपपोहा
  4. 1/2 कप उड़द दाल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. थोड़ा इडली स्टैंड को ग्रीस करने के लिए तेल
  7. सांबर बनाने के लिए
  8. 1/2 कपअरहर दाल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 3 टी स्पूनतेल
  12. 1/4 टी स्पूनमेथी दाना
  13. 1 टी स्पूनराई
  14. 1/2 टी स्पूनहींग
  15. 2साबुत लाल मिर्च
  16. 7-8कड़ी पत्ते
  17. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1/2प्याज़ लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  19. 1/2मीडियम टमाटर बारीक कटा हुआ
  20. 1/2 कपकटी हुई मिक्स सब्जियां(दूधी,गाजर और बैंगन)
  21. 3-4 टुकड़ेड्रम स्टिक के
  22. 2 टी स्पूनसांबर मसाला
  23. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  24. 2 टी स्पूनइमली का पल्प
  25. 1 छोटाटुकड़ा गुड
  26. स्वादानुसारनमक
  27. चटनी बनाने के लिए
  28. 1 कपकद्दूकसताज़ा नरियेल
  29. 1/4 कपहरी धनिया पत्ती
  30. 4 टी स्पूनभूनी चना दाल
  31. 7-8कड़ी पत्ता
  32. 2हरी मिर्च टुकड़े की हुई
  33. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  34. 1/2 टी स्पूनइमली का पल्प/छोटा टुकड़ा इमली
  35. 1 कपपानी
  36. स्वादानुसारनमक
  37. चटनी में तड़का लगाने के लिए
  38. 2 टी स्पूनतेल
  39. 1 टी स्पूनसरसो के दाने
  40. 1/2 टी स्पूनउड़द दाल
  41. 5-6करी पत्ते
  42. 2सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को ५ से ६ घंटे के लिए भीगा दे। दाल और पोहा को ४ -५ घंटे के लिए साथ में ही भिगो दे। उड़द दाल और पोहा में से से पानी छान के महीन पिस ले और एक मिक्सिंग बाउल में डाले।अब उसी ब्लेंडर में चावल को भी पानी छानकर थोड़ा दरदरा पीस ले (रवा जैसा) ।अब चावल की पेस्ट को उड़द दाल की पेस्ट मे मिलाए और हाथो से ही अच्छे से मिक्स करे।फिर ७ से ८ घंटे के लिए खमीर उठने के लिए छोड़ दे। अब नमक मिला ले।इडली स्टैंड को तेल से ग्रीस करके थोड़ा थोड़ा बैटर डाले और १० से १२ मिनट के लिए स्टीम करके इडली तैयार

  2. 2

    अब नमक मिला ले।इडली स्टैंड को तेल से ग्रीस करके थोड़ा थोड़ा बैटर डाले और १० से १२ मिनट के लिए स्टीम करे ।सारी इडली इसी तरह तैयार कर ले।

  3. 3

    सांबर बनाने के लिए सबसे पहले दाल को पानी और नमक के साथ ४ से ५ सिटी आने तक प्रेशर कुक कर लें। पकी हुई डाल को मथनी से हलका चला ले और थोड़ा पानी डालकर मिक्स कर ले।

  4. 4

    जब तक दाल पकती है तब तक सांबर का तड़का तैयार करते है।एक पैन में तेल गर्म करके मेथी दाने और राई डाले। साथ ही इसमें साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालें।१० से १५ सेकंड के बाद हींग डालकर प्याज़ और हरी मिर्च डाले।प्याज़ हल्के सुनहरे हो तब टमाटर डाले।टमाटर थोडे सॉफ्ट हो जाए तब कटी हुई सब्जियां और ड्रम स्टिक डाले।साथ में थोड़ा नमक
    और लाल मिर्च पाउडर डाले।अच्छे से मिक्स करे और १ कप पानी डाले।४ से ५ मिनट धीमी आंच पर ढककर पकाए ताकि सब्जियां पक जाए।फिर तैयार डाल डाले और बिना ढके ही ४ से ५ मिनट उबलने दे।

  5. 5

    सांबर की कंसिस्टेंसी अपने हिसाब से एडजस्ट करे और गरमा गरम सर्व करे।

  6. 6

    चटनी बनाने के लिए सबसे पहले भूनी चना दाल को मिक्सर में पीस ले।फिर इसमें बाकी की सारी चीज़े मिलाकर चिकनी पेस्ट बना ले।एक बाउल में निकाल ले।

  7. 7

    चटनी में तड़का लगाने के लिए तेल गरम करे।बाकी की सारी सामग्री डाले और सरसो अच्छे से चटकने लगे तब तड़का चटनी में डाल दे।स्वादिष्ट चटनी तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes