इडली सांबर चटनी (idli sambar chutney recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#ebook2020 #state12
दक्षिण भारत वा साउथ की फेमस इडली सांबर कुछ यैसी ही और जगह है जहां पर इडली सांबर लोगों की सबसे फेमस डिश है ।

इडली सांबर चटनी (idli sambar chutney recipe in Hindi)

#ebook2020 #state12
दक्षिण भारत वा साउथ की फेमस इडली सांबर कुछ यैसी ही और जगह है जहां पर इडली सांबर लोगों की सबसे फेमस डिश है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6.7 mins
40.
  1. 700ग्राम .चावल
  2. 150.ग्राम उड़द दाल
  3. 120. ग्राम चने के दाल
  4. 1. पैकेट ईनो
  5. 2 चम्मचनमक (स्वादानुसार)
  6. 1- 3चम्मच अजवाइन
  7. 1/2 चम्मच. बेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

6.7 mins
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दोनों तरह कि दालों को दो तीन पानी से धुल ले उसके बाद 1. इंच ऊपर से पानी डालकर 3.4 घंटे फूलने दे 3. (तीनों)नो चीजों को पूराने के बाद मिक्सर में महीन तीनों चीजों को अलग-थलग पीस लें और मिक्स कर लें अब जरूरत के अनुसार नमक मैं तो यहां पर अजवाइन डालूंगी आप न डालना चाहे तो चलेगा, मिक्स करने के बाद 10.12 घंटे तक यूं ही रखें मैंने रात को पीख रखा था और सुबह 11. बजे के लगभग बनाया अब इडली के जार में पानी डालकर गर्म करें और फिर इडली की प्लेट तेल या कोई भी चिकनई लगाकर मिश्रण को डाले

  2. 2

    मिश्रण में ईनो को मिक्स करिए इससे भी साफ्ट पीस बनेंगे मिश्रण को प्लेट में डालने के बाद इडली सांचे में रखकर बंद कर दें 7.8 मिनट के अंदर पक जाए गा आंच मिडियम रखें और एक माचिस की तीली कि सहायता से चेक कर सकते हैं पका या नहीं चिपके अगर तो थोड़ा और पकने दें अच्छी तरह से पक जाने के बाद निकाल लें

  3. 3
  4. 4

    इसे आप नारीयल की चटनी के साथ और सांबर के साथ सर्व कर सकते हैं और साथ ही सलाद हो तो बात ही क्या कहना अब तो ये डिश काफी फेमस हो चुकी है सो इजी घर पर ही बनाइए में तो हमेशा ही हर में महीने भर में 3.4 बार बनाती हूं आप भी ट्राई जरूर करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes