साबूदाना मैंगो पुडिंग (sabudana mango pudding)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ebook 2021
#week2
साबूदाना खीर सभी खाते हैँ मैंने रेसिपी को थोड़ा सा ट्विस्ट करके बनाई साबूदाना मैंगो पुडिंग जो खाने में बहुत स्वादिष्ट भी है |

साबूदाना मैंगो पुडिंग (sabudana mango pudding)

#ebook 2021
#week2
साबूदाना खीर सभी खाते हैँ मैंने रेसिपी को थोड़ा सा ट्विस्ट करके बनाई साबूदाना मैंगो पुडिंग जो खाने में बहुत स्वादिष्ट भी है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
3लोग
  1. डेढ लीटर दूध
  2. 1/2 कपभीगा साबूदाना
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 2मैंगो
  5. 1 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  6. 10-12अँगूर के दाने
  7. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा पिस्ता, बादाम

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    दूध को धीमी आंच पर गरम होने दे|दूध के गरम होने पर उसमें भीगा हुआ साबूदाना डाले और लगातार चलाते रहें नहीं तो साबूदाना बर्तन में नीचे चिपक जायेगा|10मिनट खीर पकने दे जब तक साबूदाना पारदर्शी ना हो जाये और दूध आधा ना हो जाये|

  2. 2

    अब खीर में इलाइची पाउडर और चीनी डाले और चीनी के घुलने तक पकाये|थोड़ा सा पिस्ता, बादाम छोड़ कर बाकी सभी पिस्ता, बादाम दूध में मिलाये|खीर को ठंडा होने दे |

  3. 3

    2आम छील ले और कुछ आम के छोटे टुकड़े कर ले और बाकी का मिक्सी में पीस कर पल्प बना ले|अँगूर को दो टुकड़ों में काटें|

  4. 4

    अब खीर में आम का पल्प डाले |बारीक कटे आम डालेकुछ आम के टुकड़े बचा ले |

  5. 5

    अब एक गिलास में पहले थोड़ी खीर डाले अब कटे हुए आम के टुकड़े डाले फिर थोड़ी सी साबूदाना खीर डाले |ऊपर सी आम के टुकड़े और बारीक कटे पिस्ता बादाम डालकर सर्व करें |मैंने पुडिंग को फ्रीज़ में नहीं रखा है आप चाहें तो रख सकते हैँ |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes