इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#sh
#ma

आज हम इडली सांबर बनाने जा रहे हैं जोकि साउथ इंडियन डिश है और सभी को बेहद पसंद होती है। मेरे बच्चों को बहुत ही पसंद है इडली सांबर आज मैं मदर्स डे पर अपने बच्चों के लिए यह डिश डेडिकेट करना चाहती हूं।

इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

#sh
#ma

आज हम इडली सांबर बनाने जा रहे हैं जोकि साउथ इंडियन डिश है और सभी को बेहद पसंद होती है। मेरे बच्चों को बहुत ही पसंद है इडली सांबर आज मैं मदर्स डे पर अपने बच्चों के लिए यह डिश डेडिकेट करना चाहती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोसूजी
  2. 200 ग्रामदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा सोडा
  5. सांबर बनाने के लिए सामग्री
  6. 1छोटी कटोरी तुवर दाल
  7. 2मीडियम आकार के टमाटर
  8. 1/2 किलोलौकी
  9. 250 ग्रामकद्दू
  10. 1प्याज मीडियम आकार का
  11. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता थोड़े से
  12. 1/2 चम्मचसरसों के दाने
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 2 चम्मचसांबर मसाला
  15. 2गाजर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी में दही मिला देंगे और इसमें थोड़ा सा पानी डालकर के मिक्स कर लेंगे ।थोड़ी देर सेट होने के लिए अलग रख देंगे।

  2. 2

    तब तक हम सांबर तैयार कर लेते हैं तुवर की दाल को दो करके एक कुकर में डाल देंगे और उसमें बाकी सब्जी बारीक काटकर के डाल देंगे।

  3. 3

    अब इसमें सभी मसाले भी डाल देंगे सांबर मसाला हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर नमक स्वाद अनुसार इन सभी चीजों को डाल कर के कुकर बंद करके सिटी लगा लेंगे लगभग 4 सिटी लगाएंगे।

  4. 4

    आप सांबर में तड़का लगा देंगे ऊपर से उसके लिए हमें एक फ्राई पैन में घी डालेंगे और कुछ पत्तियां मीठी नीम की डालेंगे और सरसों के दाने डालकर के अच्छे से चटका लेंगे फिर यह तड़का सांबर में डाल देंगे। अब हमारा सांबर बनकर तैयार हो गया है।

  5. 5

    अब हम अपने पिछले स्टेप की ओर चलते हैं जहां पर हमने सूजी को भिगो के रखा था इसमें नमक और थोड़ा सा सोडा डाल देंगे और अच्छे से चलाएंगे फिर इसे इडली स्टैंड के सांचे को ग्रीस कर लेंगे और उसमें एक-एक करके सभी में मिश्रण भर देंगे।

  6. 6

    इसी तरह से सारे सांचे भर लेंगे और कुकर में नीचे तली में पानी डाल कर के उसके ऊपर स्टैंड को रख देंगे और कुकर का ढक्कन लगा देंगे उसकी सिटी हटा करके 10 मिनट तक इसको भाप से पकने देंगे।

  7. 7

    बिजली को सांचे से निकाल लेंगे और इसे एक प्लेट में सब करेंगे सांबर के साथ तो सूजी इडली बन करके तैयार हो गई है।

  8. 8

    इडली बनकर तैयार हो चुकी हैं देखिए कैसी बनी है आप अपने कमेंट हमें जरूर बताएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (4)

Similar Recipes