कढ़ाई में बोरबॉन बिस्कुट केक (kadhai mein Bourbon Biscuit cake recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #kmt
दूसरे तरह के केक की तुलना में बिस्कुट केक बनाना ज्यादा आसान होता हैं क्योंकि इस तरह के केक में ज्यादा सामग्री एकत्रित नहीं करनी पड़ती.कम सामग्री में यह सरलता से तैयार हो जाता हैं और स्वादिष्ट भी होता हैं.केक सम्बन्धी ज्यादातर सामग्री बिस्कुट में पहले से मिली होती हैं .यह केक मैंने बोरबॉन चॉकलेट बिस्कुट से बनाया हैं.चूँकि इस बिस्कुट में शुगर और चॉकलेट की मात्रा अच्छे से पड़ी रहती हैं अतः मैंने कोको पाउडर इस्तेमाल नहीं किया हैं और शुगर की मात्रा भी कम रखी हैं .
यह केक मैंने अपने बेटे के जन्मदिन और उसकी पसंद को ध्यान में रखकर बनाया हैं.वास्तव में बोरबॉन केक काफी सॉफ्ट मोइस्ट और जायकेदार बनता हैं .आप भी ट्राई कर अवश्य देखे |

कढ़ाई में बोरबॉन बिस्कुट केक (kadhai mein Bourbon Biscuit cake recipe in hindi)

#sh #kmt
दूसरे तरह के केक की तुलना में बिस्कुट केक बनाना ज्यादा आसान होता हैं क्योंकि इस तरह के केक में ज्यादा सामग्री एकत्रित नहीं करनी पड़ती.कम सामग्री में यह सरलता से तैयार हो जाता हैं और स्वादिष्ट भी होता हैं.केक सम्बन्धी ज्यादातर सामग्री बिस्कुट में पहले से मिली होती हैं .यह केक मैंने बोरबॉन चॉकलेट बिस्कुट से बनाया हैं.चूँकि इस बिस्कुट में शुगर और चॉकलेट की मात्रा अच्छे से पड़ी रहती हैं अतः मैंने कोको पाउडर इस्तेमाल नहीं किया हैं और शुगर की मात्रा भी कम रखी हैं .
यह केक मैंने अपने बेटे के जन्मदिन और उसकी पसंद को ध्यान में रखकर बनाया हैं.वास्तव में बोरबॉन केक काफी सॉफ्ट मोइस्ट और जायकेदार बनता हैं .आप भी ट्राई कर अवश्य देखे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
  1. 5छोटे बोरबॉन बिस्कुट के पैकेट
  2. 1 कपदूध
  3. 4छोटे चम्मच शुगर पिसी हुई या स्वाद के अनुसार
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर या इनो
  5. 2छोटे चम्मच बादाम कटे हुए
  6. व्हाइट चॉकलेट चिप्स डेकोरेशन के लिए जरूरत के अनुसार
  7. 1 चम्मचऑयल (केक टिन ग्रीस करने के लिए)
  8. 1 चुटकीनमक (अॉप्शनल)

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम बोरबॉन बिस्कुट के सभी पैकेट खोल कर बिस्कुट को निकाल लीजिये और बादाम को छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.

  2. 2

    दूसरी तरफ हम कढ़ाई को प्रीहीट कर लेंगे.इसके लिए 10 मिनट पहले कढ़ाई में नमक की तह बिछा देंगे और उसके ऊपर चित्र अनुसार कोई स्टैंड रख देंगे. मेरे कढ़ाई की गहराई कम है इसलिए मैंने स्टैंड को उल्टा करके रखा हैं. आप अपनी कढ़ाई की गहराई के हिसाब अरेंज करें.अब हम कढा़ई को कवर करके गैस अॉन कर देंगे|

  3. 3

    जब तक कढ़ाई फ्री हिट हो रही है तब तक हम केक की तैयारी कर लेंगे. बोरबॉन बिस्कुट को हाथ से थोड़ा क्रश करने फिर मिक्सर जार में डाल देंगे साथ ही उसकी क्रीम भी डाल देंगे और बारीक पीस लेंगे|

  4. 4

    पिसे मिश्रण को मिक्सिंग बाउल में डाल देंगे और पीसी शुगर को मिला देंगे|

  5. 5

    अब गुनगुना दूध थोड़ा - थोड़ा कर डालेंगे और व्हीस्कर की मदद से खूब अच्छे से फेट लेंगे|

  6. 6

    अब बेकिंग पाउडर मिक्स कर खूब अच्छी तरह फेंटेगे जिससे कि कोई लम्स ना रहें. अब कटे हुए बादाम डालकर पुनः मिक्स कर लेंगे.केक टिन को पहले ऑयल से हल्का ग्रीस कर लेंगे फिर उसपर आटा या मैदा छिड़कर डस्टिंग कर लेंगे.आप बटर पेपर (पोर्शूमन पेपर) भी लगा सकते हैं.ऐसा करने से केक आसानी से डिमोल्ड हो जाता हैं.

  7. 7

    अब तैयार स्मूथ बैटर को केक टिन में डालेंगे. केक टिन को 2-3 बार टैप करेंगे जिससे कि एयर बबल्स निकल जाएं. अगर आप चाहे तो कुछ बिस्कुट को केक पर भी अरेन्ज कर सकते हैं, जैसा कि मैंने किया हैं.अब कढ़ाई को कवर कर केक को बेक होने देंगे.जब केक आधा से भी ज्यादा बेक हो जाएगा तो व्हाइट चॉकलेट चिप्स डाल देंगे|

  8. 8

    अब तय समय पर टूथपिक से केक को चेक करेंगे यदि टूथपिक साफ निकल आये तो केक अच्छे से बेक हो चुका हैं और गैस को ऑफ कर देंगे|

  9. 9

    बोरबॉन केक के ठंडा हो जाने पर किसी प्लेट मे धीरे से पलट देंगे. यह केक बहुत स्पन्जी बनकर तैयार हुआ हैं|

  10. 10

    बोरबॉन केक को पीसेज़ में कट कर स्वंय भी खाए और दूसरों को भी खिलाए यह केक अन्दर से अच्छे से मोइस्ट रहता हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes