कच्चे आम का अचार(kachhe aam ka achar recipe in hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

अभी आम का सीजन चल रहा तो चिलिए बनाते हैं सालों साल चलने वाली आम का अचार #ebook2021
#week4

कच्चे आम का अचार(kachhe aam ka achar recipe in hindi)

अभी आम का सीजन चल रहा तो चिलिए बनाते हैं सालों साल चलने वाली आम का अचार #ebook2021
#week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चे आम
  2. 250 ग्रामसरसों तेल
  3. 50 ग्रामजीरा
  4. 25 ग्रामसौंफ
  5. 25 ग्रामसरसों
  6. 50 ग्रामसूखी लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 1 चम्मचकलौंजी
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. हींग थोड़ी सी
  11. 1 चम्मचमेथी दाना
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च
  13. नमक स्वादनुसार
  14. 2 चम्मचहल्दी
  15. सिरका 1 ढक्कन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को पानी में डुबाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें फिर आम को कपड़े से पोछकर छोटी छोटी पीसेस कर लें और धूप में कपड़े पे फैला दें दिन भर धूप में रहने दें|

  2. 2

    शाम को सारी आम के पीसेस को किसी बर्तन में रखें और उसमें नमक और हल्दी डालें फिर मिलाकर ढक के रात भर के लिए छोड़ दें सुबह आप देखेंगे कि आम हल्का पानी छोड़ दिया है फिर उसे धूप में दिनभर कपड़े में फैला दें|

  3. 3

    हमें अधिक दिन अचार को रखने के लिए आम में जरा सा भी नमी नही रखनी है अब हम गैस पर एक पैन चढायें आंच कम । सारे मसाले को हल्का भूनना है फिर इसे मिक्सर में दरदरा पीस लें|

  4. 4

    सारे मसाले आम में डालें उसी पैन में सरसों तेल डालें और अच्छा गरम होने दें फिर इसे ठंडा करें अब अचार में मसाले तेल हींग नमक हल्दी कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर सभी मिलायें|

  5. 5

    अचार से बहुत ही अच्छी खुशबु आने लगेगी इसे शीशे के जार में भरें सरसों तेल इतना दें कि अचार डूब जाए तभी अचार सालों रहेगी और नमक भी थोड़ी तेज होनी चाहिए शीशे के जार के ऊपर मलमल के कपड़े बांध दें कम से कम दो चार दिन के लिए फिर जार का ढक्कन लगा दें|

  6. 6

    पूरे एक सप्ताह अच्छी धूप में अचार रहने दें शाम में अचार का जार अंदर करें ध्यान रखें कि अचार में नमी नही आनी चाहिए बहुत ही अच्छे अचार बनकर तैयार होंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes