कच्चे आम के छिलके का अचार (लौंजी) (Kachhe aam ke chhilke ka achar (Launji) recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#चटक
#पोस्ट 2
केरी का अचार जब बनाया जाता है तो उसके छिलके के साथ तैयार करते हैं । मेरे दिमाग यह बात आई कि जब हम लोग लच्छे व मुरबबा बनाते हैं तो छिलके और गुठलियों को फेंक देते है तो क्यो न इसका अचार बनाकर देखा जाए....तो पता है मेरा एक्सपेरीमेंट सही निकला और एक नई साइड डिश ईज़ाद हो गई। गरमी के सीजन में आप भी जरूर बनाए और बताए । ठंडा होने पर 10-15 दिन के लिए फ्रिज में रखकर इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

कच्चे आम के छिलके का अचार (लौंजी) (Kachhe aam ke chhilke ka achar (Launji) recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#चटक
#पोस्ट 2
केरी का अचार जब बनाया जाता है तो उसके छिलके के साथ तैयार करते हैं । मेरे दिमाग यह बात आई कि जब हम लोग लच्छे व मुरबबा बनाते हैं तो छिलके और गुठलियों को फेंक देते है तो क्यो न इसका अचार बनाकर देखा जाए....तो पता है मेरा एक्सपेरीमेंट सही निकला और एक नई साइड डिश ईज़ाद हो गई। गरमी के सीजन में आप भी जरूर बनाए और बताए । ठंडा होने पर 10-15 दिन के लिए फ्रिज में रखकर इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
25+
  1. 1 किलो कच्चे आम के छिलके व गुठलिया
  2. 2 बड़े चम्मच सरसों तेल
  3. 1 बड़ा चम्मच सौंफ
  4. 1 बड़ा चम्मच कलौंजी (मंगरेला)
  5. 1 बड़ा चम्मच दाना मेथी
  6. 1 छोटी चम्मच जीरा
  7. 1/8 छोटी चम्मच हींग
  8. 1 बड़ा चम्मच पीसी राई
  9. 2 बड़े चम्मच या स्वादानुसार चीनी
  10. 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  11. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम आम के छिलकों को 1" के टुकड़े में काटे । गुठलियों को अलग रखे ।

  2. 2

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करें ।हींग, जीरा, दाना मेथी, कलौंजी व सौंफ डालकर चटकाएं ।

  3. 3

    आम के छिलके डालकर 30 सैंकड चलाए व मंदी ऑच पर नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर मिलाकर एक मिनट चलाए व पीसी राई मिलाए ।

  4. 4

    मंदी ऑच पर प्लेट से ढककर, छिलकों को 1-2 मिनट पकाए । छिलके आधे पक जाने पर गुठलियों को मिलाकर चलाए व एक मिनट ढककर पकाए । ढक्कन हटाकर चीनी मिलाए व एक मिनट और पकाए । तैयार अचार या लौंजी को ठंडा होने पर साफ व सूखे शीशे के जार मे भरकर फ्रिज में रखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes