कच्चे आम का अचार (Kachhe Aam ka achar recipe in hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट्स
परिवारजन
  1. 2 किलोकच्चे आम
  2. 1/2 कपराई की पीली दाल
  3. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 2-3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसार नमक (नमक कम हुआ तो आचार खराब होने का डर रहता है)
  6. 1/4 टी स्पूनहींग पाउडर
  7. 1-1/2 टी स्पूनमेथीदाना
  8. 3 टेबल स्पून सौंफ
  9. 1 टेबल स्पून कलौंजी
  10. 300 ग्राम राई का तेल

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट्स
  1. 1

    कच्चे आम धोकर अच्छी तरह से पोंछने के बाद छिलके उतार लें ।
    आम के टुकडे़ काट लें ।

  2. 2

    अब 1 परात में आम के टुकडे़ डालें, नमक,हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, हींग पाउडर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    राई की पीली दाल,मेथीदाना, सौंफ और कलौंजी डालें और अच्छी तरह से मिलाएँ ।

  4. 4

    1/2 कप के करीब कड़वा तेल धुआँ उठने तक गर्म करें और ठंडा होने पर परात में आम व मसालों के साथ अच्छे से मिला लीजिए । रातभर स्टील या काँच के बॉउल में ढँककर रख दीजिए ।

  5. 5

    दूसरे दिन आचार को अच्छे से मिला लीजिए और काँच की बरनी में डालकर बाकी बचा हुआ तेल गर्म करें फिर ठंडा होने पर बरनी में डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ ।

  6. 6

    हर दिन आचार को अच्छे से हिलाएँ, 2-3 दिनों तक 2से 3 घंटे तक धूप हे तो जरूर दिखाएँ ।
    7-8 दिनों तक आचार तैयार हो जाएगा, वैसे तो 3-4 दिनों के बाद भी आचार खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes