वेजिटेबल पोहा (vegetable poha recipe in Hindi)

Isha
Isha @isha28
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 3 कपमीडियम पोहा
  4. 2बारीक प्याज़ कटी हुई
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचनींब का रस
  9. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पोहा को साफ़ पानी से 1 -2 बार धो लीजिए । धोते वक़्त ही  ये काफी पानी सोख लेगा| अब इसे छलनी में5 -6 मिनट के लिए रख दीजिये । 

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करने रखिये |इसमें राई और जीरा डालिएकरीपत्ता डालिये और इसे हल्का करारा होने दीजिये |अब इसमें प्याज़ और नमक एक साथ डालिये । नमक बिलकुल थोड़ा डालिये क्योंकि पोहा में वो पहले ही डाला है, नमक सब्जियां और प्याज़ को जितना लगेगा उतना ही डालें । नमक डालने से प्याज़ और सब्जियां जल्दी पक जाएगी|

  3. 3

    जैसे ही प्याज़ मुलायम हो जाए उसमें सब्जियां डालकर सही से मिलाये । ढक्कन ढककर  इसे धीमी गैस पर 5 मिनट के लिए पकने दें, सब्जियां मुलायम हो जाएगी ।हल्दी डालकर सही से मिला ले ।अब इसमें पोहा डालकर इसे सही से मिला कर 7 मिनट ढकन ढककर पकाने दें ।पोहा तैयार है इसे बारीक़ कटे धनिया और  बारीक़ कदुक्कस किए नारियल से सजाये | गरमा-गरम पोहा serve  कीजिये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha
Isha @isha28
पर

Similar Recipes